facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’

Bonus + Dividend + Stock Split= Bajaj Finance 29 अप्रैल को कर सकता है तीन बड़े ऐलान

Bajaj Finance ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 29 अप्रैल को उसकी बोर्ड मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

Last Updated- April 24, 2025 | 5:00 PM IST
Bajaj Finance

Bajaj Finance अपने निवेशकों को जल्द ही तीन बड़ी सौगात दे सकती है। कंपनी ने बताया है कि वो 29 अप्रैल 2025 को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है। इस मीटिंग में तिमाही नतीजों के साथ-साथ तीन अहम प्रस्तावों पर भी फैसला हो सकता है – स्पेशल डिविडेंड, शेयर स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share)।

बाजार को दी गई जानकारी

Bajaj Finance ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 29 अप्रैल को उसकी बोर्ड मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, बोर्ड इस बात पर भी विचार करेगा कि कंपनी अपने शेयरों को विभाजित (Split) करे, बोनस शेयर जारी करे और निवेशकों को एक बार का विशेष डिविडेंड दे।

Also Read: Nestle India Q4 Results 2025: कंपनी ने 1,000% डिविडेंड का ऐलान किया, मुनाफा और कमाई के आंकड़े देखें

क्या-क्या हो सकता है फैसला

कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, जो प्रस्ताव बोर्ड के सामने आएंगे, वे इस प्रकार हैं:

  • शेयर स्प्लिट – यानी अभी जो शेयर ₹2 का है, उसे छोटे हिस्सों में बांटा जाएगा ताकि निवेशकों को अधिक शेयर मिलें और शेयर की कीमत सस्ती हो जाए।
  • बोनस शेयर – मौजूदा शेयरधारकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर दिए जा सकते हैं।
  • विशेष डिविडेंड – साल 2024-25 के लिए कंपनी एक अंतरिम यानी स्पेशल डिविडेंड देने पर विचार कर रही है।

पहले भी हुआ था ऐसा

अगर इस बार ये प्रस्ताव पास होते हैं, तो यह Bajaj Finance के इतिहास में दूसरी बार होगा जब ऐसा बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2016 में 1:1 बोनस शेयर दिए थे और उस समय शेयर का स्प्लिट 5:1 के अनुपात में हुआ था, यानी एक शेयर को पांच हिस्सों में बांट दिया गया था।

First Published - April 24, 2025 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट