facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Nestle India Q4 Results 2025: कंपनी ने 1,000% डिविडेंड का ऐलान किया, मुनाफा और कमाई के आंकड़े देखें

Nestle India Q4 Results 2025: नेस्ले ने बताया कि कन्फेक्शनरी (चॉकलेट वगैरह) सेगमेंट में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ रही।

Last Updated- April 24, 2025 | 4:53 PM IST
Nestle

देश की जानी-मानी FMCG कंपनी Nestle India ने मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.2% घटकर ₹885.41 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹934.17 करोड़ था। नेस्ले इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च तिमाही में उत्पादों की बिक्री से कंपनी की कमाई 3.67% बढ़कर ₹5,447.64 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹5,254.43 करोड़ थी।

कंपनी के कुल खर्च इस तिमाही में ₹4,307.76 करोड़ रहे। वहीं, EBITDA ₹1,388.92 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 24.1% से बढ़कर 25.2% पर पहुंच गया। नेस्ले की घरेलू बिक्री 4.24% बढ़कर ₹5,234.98 करोड़ रही, जो किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹5,021.61 करोड़ थी। हालांकि, निर्यात में 8.65% की गिरावट आई और यह ₹212.66 करोड़ रहा।

कौन-कौन से सेगमेंट ने किया अच्छा प्रदर्शन?

नेस्ले ने बताया कि कन्फेक्शनरी (चॉकलेट वगैरह) सेगमेंट में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ रही। पेटकेयर बिजनेस में कंपनी को डबल-डिजिट ग्रोथ मिली, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। आउट-ऑफ-होम यानी होटल, रेस्टोरेंट जैसे चैनल्स से भी डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। नेस्ले ने कहा कि कॉफी के दाम अब भी ऊंचे बने हुए हैं। कोको की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी ये ऊंचे स्तर पर हैं। खाने के तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं जबकि दूध की कीमतें गर्मी की वजह से बढ़ गई हैं।

ALSO READ: Realty Stock में बड़ा मौका! 40% रिटर्न का अनुमान, ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो; ₹700 तक जाएगा भाव

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने कहा, “इस तिमाही में हमने बेवरेज और कन्फेक्शनरी सेगमेंट में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी। चार में से तीन प्रोडक्ट ग्रुप्स ने अच्छी ग्रोथ दी और हमारी घरेलू बिक्री ₹5,235 करोड़ के पार चली गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है।”

नेस्ले इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर 1000% का फाइनल डिविडेंड) देने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह डिविडेंड उसके पूरे जारी और चुकाए गए 96.41 करोड़ शेयरों पर दिया जाएगा।

ALSO READ: Q4 Results Today: टेक महिंद्रा, Axis Bank, HUL और नेस्ले समेत 37 कंपनियों के आज नतीजे, बाजार में रहेगी हलचल

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है, यानी उसी दिन तक जिन निवेशकों के पास नेस्ले के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा और AGM में हिस्सा लेने का हक भी मिलेगा। कंपनी के नतीजों के बाद शेयर में हल्की तेजी देखी गई और कारोबार के अंत तक यह ₹2,434.80 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - April 24, 2025 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट