facebookmetapixel
Capillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA को प्रचंड बहुमत, तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछेStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?

Nestle India Q4 Results 2025: कंपनी ने 1,000% डिविडेंड का ऐलान किया, मुनाफा और कमाई के आंकड़े देखें

Nestle India Q4 Results 2025: नेस्ले ने बताया कि कन्फेक्शनरी (चॉकलेट वगैरह) सेगमेंट में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ रही।

Last Updated- April 24, 2025 | 4:53 PM IST
Nestle

देश की जानी-मानी FMCG कंपनी Nestle India ने मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.2% घटकर ₹885.41 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹934.17 करोड़ था। नेस्ले इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च तिमाही में उत्पादों की बिक्री से कंपनी की कमाई 3.67% बढ़कर ₹5,447.64 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹5,254.43 करोड़ थी।

कंपनी के कुल खर्च इस तिमाही में ₹4,307.76 करोड़ रहे। वहीं, EBITDA ₹1,388.92 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 24.1% से बढ़कर 25.2% पर पहुंच गया। नेस्ले की घरेलू बिक्री 4.24% बढ़कर ₹5,234.98 करोड़ रही, जो किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹5,021.61 करोड़ थी। हालांकि, निर्यात में 8.65% की गिरावट आई और यह ₹212.66 करोड़ रहा।

कौन-कौन से सेगमेंट ने किया अच्छा प्रदर्शन?

नेस्ले ने बताया कि कन्फेक्शनरी (चॉकलेट वगैरह) सेगमेंट में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ रही। पेटकेयर बिजनेस में कंपनी को डबल-डिजिट ग्रोथ मिली, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। आउट-ऑफ-होम यानी होटल, रेस्टोरेंट जैसे चैनल्स से भी डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। नेस्ले ने कहा कि कॉफी के दाम अब भी ऊंचे बने हुए हैं। कोको की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी ये ऊंचे स्तर पर हैं। खाने के तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं जबकि दूध की कीमतें गर्मी की वजह से बढ़ गई हैं।

ALSO READ: Realty Stock में बड़ा मौका! 40% रिटर्न का अनुमान, ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो; ₹700 तक जाएगा भाव

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने कहा, “इस तिमाही में हमने बेवरेज और कन्फेक्शनरी सेगमेंट में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी। चार में से तीन प्रोडक्ट ग्रुप्स ने अच्छी ग्रोथ दी और हमारी घरेलू बिक्री ₹5,235 करोड़ के पार चली गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है।”

नेस्ले इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर 1000% का फाइनल डिविडेंड) देने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह डिविडेंड उसके पूरे जारी और चुकाए गए 96.41 करोड़ शेयरों पर दिया जाएगा।

ALSO READ: Q4 Results Today: टेक महिंद्रा, Axis Bank, HUL और नेस्ले समेत 37 कंपनियों के आज नतीजे, बाजार में रहेगी हलचल

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है, यानी उसी दिन तक जिन निवेशकों के पास नेस्ले के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा और AGM में हिस्सा लेने का हक भी मिलेगा। कंपनी के नतीजों के बाद शेयर में हल्की तेजी देखी गई और कारोबार के अंत तक यह ₹2,434.80 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - April 24, 2025 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट