facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमान

Bajaj Finance से लेकर Coal India तक, अगले 15 दिनों में उछल सकते हैं ये 6 शेयर

Marico के शेयर का पिछले बंद भाव 709.80 रुपये है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 711 रुपये पर खरीदने की सलाह है।स्टॉक पर 730 रुपए का टारगेट और 695 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गई है।

Last Updated- April 14, 2025 | 4:23 PM IST
Sharekhan Top 5 Stocks Pick

Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी दिन 1.75% की बढ़त लेकर बंद हुए। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर इंडेक्स में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। डॉनल्ड ट्रंप के 75 से ज्यादा देशों पर टैरिफ पॉज से वैश्विक बाजारों में तेजी आई जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा। इस बीच ब्रोकरेज एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने टेक्निकल आधार पर 5 स्टॉक्स को 15 दिन के लिहाज से पिक किया है। ब्रोकरेज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए टारगेट प्राइस के साथ स्टॉपलॉस भी दिया है।

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर शुक्रवार को 8926.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टॉक को 8,928 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर अगले 15 दिन के लिहाज से 9,050 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉक पर 8,850 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।

Marico

एडिबल ऑइल कंपनी Marico के शेयर का पिछले बंद भाव 709.80 रुपये है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 711 रुपये पर खरीदने की सलाह है।स्टॉक पर 730 रुपए का टारगेट और 695 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गई है।

Whirlpool India

इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली कंपनी व्हर्लपूल इंडिया के शेयर 1106 रुपए पर है। स्टॉक को 1089-1101 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1254 रुपए का टारगेट प्राइस और 1050 रुपए का स्टॉपलॉस सेट किया है।

Kaveri Seed

कावेरी सीड का लेटेस्ट शेयर प्राइस 1432 रुपए है। स्टॉक को इसी रेंज में खरीदने की सलाह देते हुए 1550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, 1,360 रुपए पर स्टॉपलॉस की सलाह दी है।

Coal India

कोल इंडिया का शेयर प्राइस 391 रुपए है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 386-390.5 रुपये की रेंज में BUY करने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक पर 425 रुपये का टारगेट प्राइस और 379 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है।

Trent

टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट का प्राइस फिलहाल 4780 रुपये है। स्टॉक को 4710 से 4757 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है। वहीं, 5078 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि स्टॉपलॉस 4,650 रुपये पर लगाने की सलाह है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 14, 2025 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट