औद्योगिक उत्पाद सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों की अनदेखी करते हुए बंबई स्टॉक एक्सचेंज में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 323 अंक लुढ़क कर 14,000.81 अंक पर बंद हुआ।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्र में 620 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 14,433.20 अंक के उच्चतम स्तर और 13,933.87 के न्यूनतम स्तर को छू गया।
वही बिकवाली का दवाब बढ़ने की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी 61.85 अंकों की गिरावट हुई और यह 4,228.45 अंक पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबार की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन बाद में बाजार मंदी की चपेट में आ गया।