योग गुरु स्वामी रामदेव से जुड़ी FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स ने अपने पहले बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। कंपनी ने तय किया है कि बोनस शेयर का अनुपात 2:1 होगा। इसका मतलब है कि हर एक मौजूदा शेयरधारक को उसके 1 शेयर पर 2 नए फुली पेड-अप शेयर मिलेंगे। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। यह कंपनी के लिए पहला ऐसा मौका है जब वह शेयरधारकों को बोनस शेयर दे रही है।
पतंजलि फूड्स ने 22 अगस्त 2025 को अपनी फाइलिंग में जानकारी दी थी कि शेयरधारकों ने ई-वोटिंग (postal ballot के माध्यम से) के जरिए इस बोनस शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को शेयरधारकों ने 2:1 अनुपात में नए शेयर जारी करने को मंजूरी दी। कंपनी ने यह भी कहा कि ये शेयर फुली पेड-अप होंगे और शेयरधारकों को सीधे उनके खातों में क्रेडिट किए जाएंगे।
बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर 2025 (गुरुवार) तय की है। इस दिन जिन शेयरधारकों के नाम रिकॉर्ड में होंगे, वे ही इस बोनस शेयर के लिए योग्य होंगे। इसी दिन शेयर का एक्स-डेट भी लागू होगा, यानी इस तारीख के बाद खरीदे गए शेयरधारकों को बोनस शेयर नहीं मिलेगा।
पतंजलि फूड्स के शेयर 10 सितंबर 2025 को 1,802.45 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद से लगभग 0.01% अधिक है। इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में हल्की स्थिरता देखी गई है। निवेशकों को उम्मीद है कि बोनस शेयर मिलने के बाद शेयरधारकों की संख्या बढ़ेगी और शेयर की मांग में भी सुधार हो सकता है।