facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

एशियाई बाजार भी घबराए, मुद्रा बाजार में 33 अरब डॉलर झोंके

Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 PM IST

एआईजी को अमेरिकी सरकार से 85 अरब डॉलर का ऑक्सीजन मिलने के बावजूद एशियाई बाजारों की सांस अभी अटकी हुई है।


एशियाई बाजार किसी भी तरह से नहीं चाहते कि इस बवंडर की चपेट में वह भी आ जाएं। वॉल स्ट्रीट में मची हलचल को देखते हुए मुद्रा बाजार में नकदी की स्थिति ठीक ठाक बनाए रखने के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने मुद्रा बाजार में 33 अरब डॉलर झोंक दिए हैं ताकि इस तूफान का असर उन पर न पड़े।

हालांकि एशिया के अधिकांश बाजार लीमन के दिवालिया होने की याचिका दायर करने और एआईजी के खस्ताहाल होने से अमेरिका के वित्तीय बाजार में उत्पन्न संकट से बच गया है। लेकिन यहां की केंद्रीय बैंक बाजार में संभावित असर के मद्देनजर तरलता की तंगी से अपने बाजार को बचाने में जुटी हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रुपये को स्थिर बनाए रखने के लिए सक्रिय है। मंगलवार को रुपये की कीमत में डॉलर के मुकाबले पिछले एक दशक में हुई सबसे बड़ी गिरावट के बाद वह मुद्रा बाजार से लगातार खरीदकर वहां देशी मुद्रा की उपलब्धतता पर अंकुश लगाना चाहता है। केंद्रीय बैंक बैंकों के लिए नगदी जुटाने को आसान बनाना चाहताहै। बुधवार को उसने बैंकिंग सिस्टम में 1.01 अरब डॉलर झोंके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरे दिन बाजार में अतिरिक्त नगदी उपलब्ध कराई। उसने बुधवार को 4.285 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर बाजार में लगाए। यह बाजार के आकलन से दोगुना है। उधर, बैंक ऑफ जापान ने दो चरणों में बाजार में 3000 अरब येन बाजार में लगाए। उसने यह कदम ब्याज दरों में हुई 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद उठाया जो केंद्रीय बैंक के लक्ष्य से 20 बेसिस प्वाइंट अधिक हो गया था।

बैंक ऑफ जापान ने फेडरल रिजर्व की ही तरह अपनी प्रमुख दरों को यथावत रखा है। ज्ञातव्य है कि फेडरल रिजर्व ने एआईजी को बचाने के लिए 85 अरब डॉलर का ब्रिज लोन स्वीकृत किया है। उसके इस कदम से निवेशक निराश हैं जो बाजार में फंड लगाने के साथ ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे।

बैंक ऑफ कोरिया के गवर्नर ली सेओंग तेई ने बताया कि क्रेडिट का संकट पिछले साल उस समय गहराया था जब अमेरिका के मॉर्गेज डिफॉल्टर बढ़ने का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ा। अब उन्हें मध्यम अवधि में बांड बाजार से विदेशी फंड बाहर निकलने की आशंका है।

First Published - September 17, 2008 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट