Categories: बाजार

एलआईसी व सात अन्य की समाप्त हो रही एंकर लॉक इन अवधि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:23 PM IST

आठ कंप​नियों के पिछले महीने पेश आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में एंकर निवेशकों की 30 दिन की लॉक इन अवधि समाप्त होने वाली है। विगत में एंकर निवेशकों की लॉक इन अवधि की समाप्ति वाली कंपनियों के शेयरों पर दबाव दिख चुका है। इस बार भी दबाव की संभावना है। एलआईसी का शेयर गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में टूटा। सरकारी बीमा दिग्गज के शेयर की कीमत अब इश्यू प्राइस के मुकाबले 24 फीसदी नीचे है। इसमें और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि एंकर निवेशकों को आवंटित सभी शेयरों के लिए लॉक इन अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है। एंकर निवेशकों के पास एलआईसी के 3.5 फीसदी फ्री फ्लोट शेयरों का करीब एक फीसदी हिस्सा है। सात अन्य कंपनियों के मामले में भी एंकर निवेशकों की लॉक इन अवधि 17 जून से 30 जून के बीच समाप्त हो रही है। हालांकि इन कंपनियों के मामले में एंकर निवेशकों को आवंटित आधे शेयर ही ट्रेडिंग के लिए मुक्त हैं। बाकी आधे शेयरों सेबी की तरफ से अप्रैल में जारी नए नियमों के मुताबिक अतिरिक्त 60 दिन की लॉक इन अवधि है। एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषण से पता चलता है कि एंकर निवेशकों के पास इन कंपनियों की 3 से 13 फीसदी हिस्सेदारी है। इन शेयरों के 50 फीसदी के लिए लॉक इन अवधि इस महीने खत्म हो रही है जबकि बाकी के लिए अगस्त में खत्म होगी।     

First Published : June 10, 2022 | 12:28 AM IST