एमेजॉन, प्रेमजी इन्वेस्ट ने स्मॉलकेस में किया निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:47 AM IST

प्रख्यात पूंजी बाजार-केंद्रित फिनटेक कंपनी स्मॉलकेस ने फयरिंग कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज सी राउंड में 4 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। यह निवेश इस कंपनी में नए निवेशकों एमेजॉन संभव वेंचर फंड और प्रेमजी इन्वेस्ट की भागीदारी में हासिल हुआ है। इसके अलावा इस निवेश चरण में मौजूदा निवेशकों सिकोया कैपिटल इंडिया, ब्लूम वेंचर्स, बीनेक्स्ट, डीएसपी गु्रप, अरकेम वेंचर्स, डब्ल्यूईएच वेंचर्स, एचडीएफसी बैंक गु्रप और उत्पल शेठ (रेयर एंटरप्राइजेज के सीईओ) ने भी भागीदारी की है। इन सभी निवेश के साथ स्मॉलकेस द्वारा जुटाई गई कु पूंजी 6 करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गई है।
एमेजॉन के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस साल अप्रैल में, हमने नए जमाने के टेक स्टार्टअप में निवेश करने के लिए 25 करोड़ डॉलर का एमेजॉन संभव वेंचर फंड शुरू किया। इस फंड के तहत हम स्मॉलकेस के साथ भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं। उत्पाद चयन में वृद्घि और अन्य सुविधाओं के जरिये यह इक्विटी बाजारों में भागीदारी के लिए उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त विकल्प मुहैया कराएगा।’

First Published : August 19, 2021 | 12:37 AM IST