बाजार

AGR के झटके के बाद अब खरीदें या बेचें? Vodafone Idea, Airtel और TTML में निवेश से पहले देखें टेक्निकल चार्ट

Telecom stocks: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम शेयरों पर पड़ा असर, जानें अब कैसे करें ट्रेडिंग।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- May 20, 2025 | 10:40 AM IST

Telecom stocks: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख देखा गया। Vodafone Idea, Bharti Airtel और Tata Teleservices (Maharashtra) (TTML) की याचिकाएं कोर्ट ने खारिज कर दीं, जिनमें कंपनियों ने अपने AGR बकाया में ब्याज, जुर्माना और उस पर भी ब्याज को माफ करने की मांग की थी।

Vodafone Idea में भारी गिरावट, कंपनी ने जताई FY26 के बाद संकट की आशंका

Vodafone Idea का शेयर सोमवार को करीब 9% टूट गया। इसके पीछे रिपोर्ट्स थीं कि कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर उसे बैंकों या सरकार से मदद नहीं मिली, तो वह वित्त वर्ष 2026 के बाद ऑपरेट करना जारी नहीं रख सकेगी। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में Voda Idea ₹6.73 के आस-पास ट्रेड कर रहा था, Bharti Airtel ₹1,818 पर और TTML ₹60 पर था।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

Telecom stocks ट्रेडिंग गाइड: Voda Idea, Airtel और TTML

Vodafone Idea

मौजूदा भाव: ₹6.73

डाउनसाइड रिस्क: 34.6%

सपोर्ट लेवल: ₹6.47 और ₹5.96

रेज़िस्टेंस: ₹7.25 और ₹7.53

Vodafone Idea का शेयर लगातार अपने अहम मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। जब तक यह ₹7.53 के ऊपर नहीं जाता, तब तक इसमें तेज़ी की उम्मीद कम है। नीचे की तरफ ₹6.47 अहम सपोर्ट है। अगर ये स्तर टूटता है, तो शेयर ₹5.96 और फिर ₹4.40 तक गिर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

Bharti Airtel

मौजूदा भाव: ₹1,818

अपसाइड पोटेंशियल: 15.2%

सपोर्ट लेवल: ₹1,778, ₹1,760, ₹1,720

रेज़िस्टेंस: ₹1,853, ₹1,901, ₹1,998

Airtel का शेयर 7 मई को ₹1,917 का ऑल-टाइम हाई बना चुका है, लेकिन अब 5% नीचे आ गया है। ₹1,778 पर इसे डेली ट्रेंडलाइन से सपोर्ट मिल सकता है। अगर यह स्तर टूटता है, तो नीचे ₹1,760 और ₹1,720 पर और सपोर्ट है। ऊपर की ओर ₹1,853 का लेवल पार करने पर इसमें फिर से तेज़ी आ सकती है, जो इसे ₹2,095 तक ले जा सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

TTML (Tata Teleservices Maharashtra)

मौजूदा भाव: ₹60

अपसाइड पोटेंशियल: 21.7%

सपोर्ट लेवल: ₹58.21 और ₹54.40

रेज़िस्टेंस: ₹62.70 और ₹66.50

TTML ने हाल ही में डेली चार्ट पर ब्रेकआउट दिखाया है और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हो रहा है। जब तक शेयर ₹58.21 के ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें तेजी बनी रह सकती है। अगर यह ₹62.70 का रेज़िस्टेंस पार कर लेता है, तो ₹73 तक की तेजी संभव है। ₹66.50 पर थोड़ा और रुकावट रह सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published : May 20, 2025 | 10:40 AM IST