बाजार

Adani Power के शेयर 3 फीसदी से अधिक चढ़े, GQG के निवेश का असर

Adani Power stocks: BSE में कंपनी का शेयर 3.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 288.45 रुपये पर पहुंच गया। NSE में कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत चढ़कर 288.50 रुपये पर रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 17, 2023 | 11:48 AM IST

Adani Power stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। BSE में कंपनी का शेयर 3.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 288.45 रुपये पर पहुंच गया। NSE में कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत चढ़कर 288.50 रुपये पर रहा।

अदाणी परिवार को 1.1 अरब डॉलर हासिल हुए

अमेरिकी निवेश कंपनी GQG पार्टनर्स एवं कुछ अन्य निवेशकों के अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर में 1.1 अरब डॉलर के निवेश के साथ 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के बाद कंपनी के शेयर चढ़े हैं। यह सौदा 279.17 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ है। इस तरह 31.2 करोड़ शेयरों की बिक्री से कंपनी के प्रवर्तक अदाणी परिवार को 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,000 करोड़ रुपये हासिल हुए।

Also read: US निवेशक GQG ने Adani Power में खरीदी 8 फीसदी हिस्सेदारी

GQG पार्टनर्स का मई से अदाणी ग्रुप की चौथी कंपनी में निवेश

अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर और एनडीटीवी सहित ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में फायदे में रहे। यह GQG पार्टनर्स का मई से अदाणी ग्रुप की चौथी कंपनी में निवेश है। निवेश कंपनी ने जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद मार्च से निवेश करना शुरू किया था।

First Published : August 17, 2023 | 11:46 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)