बाजार

Adani Group stocks: फंड जुटाने की योजना के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 4 प्रतिशत चढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 11, 2023 | 11:26 AM IST

Adani Group stocks: अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार के शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स पर 4 प्रतिशत बढ़कर 1,975 रुपये पर पहुंच गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड द्वारा 13 मई को धन जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए बैठक बुलाने की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, बोर्ड निजी प्लेसमेंट, एक योग्य संस्थान प्लेसमेंट, या अन्य तरीकों के बीच एक अधिमान्य मुद्दे के माध्यम से इक्विटी शेयर या अन्य योग्य प्रतिभूतियों को जारी करने के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगा।

समूह की अन्य दो फर्म अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन भी उसी दिन धन जुटाने पर विचार करेंगी। शुरूआती कारोबार के दौरान अदाणी ग्रीन एनर्जी (924 रुपये) और अदानी ट्रांसमिशन (908 रुपये) के शेयर बीएसई पर 2 प्रतिशत ऊपर थे।

इस बीच, जनवरी-मार्च तिमाही में बेहतर परिचालन के कारण अदाणी एंटरप्राइजेज का EBIDTA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले आय) सालाना आधार पर 157 प्रतिशत बढ़कर 3,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published : May 11, 2023 | 11:26 AM IST