facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

एक बाजार ऐसा, जो आतंक से हो रहा गुलजार!

Last Updated- December 07, 2022 | 10:07 PM IST

दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में आतंकी हमलों के बाद देशभर में अचानक सुरक्षा उपकरणों की मांग बढ़ गई है।
खासकर, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा और निगरानी उपकरणों की। सुरक्षा उपकरण निर्माताओं का अनुमान है कि इस क्षेत्र का संगठित बाजार अगले पांच सालों तक सालाना 30 फीसदी की दर से विकास करेगा।

वर्तमान में इस क्षेत्र का सालाना कारोबार 1150 करोड़ रुपये का है, जो अगले चार सालों में बढ़कर 3200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

जिकॉम और गोदरेज सिक्युरिटीज के मुताबिक, वर्ष 2007 में सुरक्षा उपकरणों की मांग में 23 फीसदी वृद्धि हुई थी।इन सुरक्षा उपकरणों के प्रमुख खरीदार सरकारी संस्थाएं, पावर स्टेशन, हवाई अड्डे और बंदरगाह, रेलवे, अस्पताल, आईटी कंपनियां और होटल हैं।

जिकॉम  इलेक्ट्रॉनिक सिक्युरिटी सिस्टम के प्रबंध निदेशक प्रमोद वी. राव के मुताबिक, धार्मिक स्थल में सुरक्षा उपकरणों की मांग में तेजी से बढ़ी है।
गोदरेज सिक्युरिटीज के उपाध्यक्ष डी.ई. बायरामजी भी इस बात को स्वीकारते हैं कि धार्मिक स्थल आतंकियों के आसान निशाने बनते हैं।

ऐसे में धार्मिक स्थल के ट्रस्टों से जुड़े अधिकारी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरणों का सहारा ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम, गुजरात के अंबाजीत मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत दर्जन भर धार्मिक स्थलों से सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी मांगी जा रही हैं।

इन्फॉर्मेशन उपकरण प्रदात्ता एफ एंड एस के मुताबिक, वर्ष 2007 में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम्स का सालाना कारोबार 376 करोड़ रुपये का था, जबकि अग्निशमन उपकरण और अलार्म सिस्टम्स का बाजार 354 करोड़ रुपये का था।

इसके अलावा, वीडियो सर्विलांससीसीटीवी का कुल बाजार 333 करोड़ रुपये का था। इसके अलावा, असंगठित क्षेत्र की इस बाजार में तीन-चौथाई हिस्सेदारी है।

इसके बावजूद संगठित क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों जिकॉम और गोदरेज के अलावा, सिमन्स, हनीपवेल और एफटेक भी शामिल हैं।गोदरेज सिक्युरिटी को वर्ष 2011-12 तक 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है, जबकि वर्तमान में उसका कुल कारोबार 300 करोड़ रुपये का है।

 जिकॉम ने पिछले वित्त वर्ष में 155 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसे बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है।

First Published - September 24, 2008 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट