बाजार

600% डिविडेंड का ऐलान, Bajaj Group की कंपनी देगी डबल कैश रिवॉर्ड, रिकॉर्ड डेट फिक्स

महाराष्ट्र स्कूटर्स ने शेयरहोल्डर्स को दिया डबल डिविडेंड का तोहफा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 23, 2025 | 4:57 PM IST

Bajaj Group की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड, दोनों का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड (300%) और 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड (300%) देने की सिफारिश की है। इस तरह, एक शेयर पर कुल 60 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

AGM में होगी मंजूरी, रिकॉर्ड डेट तय

महाराष्ट्र स्कूटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यह प्रस्ताव पास किया है, जिसे अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए कंपनी की AGM में रखा जाएगा। AGM में वोटिंग के बाद ही इन डिविडेंड्स का भुगतान होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है। यानी जो निवेशक इस तारीख को कंपनी के शेयर होल्ड कर रहे होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने बताया है कि योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 27 या 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

ALSO READ: फरवरी में BSE 500 कंपनी ने दिया ₹17.50 का डिविडेंड, अब 5 मई को होगा अंतिम डिविडेंड का ऐलान!

कौन है महाराष्ट्र स्कूटर्स?

महाराष्ट्र स्कूटर्स, Bajaj Holdings and Investment Limited (BHIL) की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट सेक्टर में काम करती है और BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा भी है।

डिविडेंड देने का इतिहास भी शानदार

महाराष्ट्र स्कूटर्स पहले भी अपने निवेशकों को बड़ा डिविडेंड देती रही है। साल 2024 में कंपनी ने दो बार में कुल 170 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। 2023 में भी कंपनी ने 170 रुपये का डिविडेंड दिया था, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 180 रुपये रहा।

ALSO READ: 10 लाख से महंगे हैंडबैग-घड़ी-जूते पर लगेगा 1% TCS, सरकार ने लक्जरी खर्च पर कसी लगाम

शेयर में जबरदस्त उछाल

डिविडेंड की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी आई। बुधवार 23 अप्रैल को, महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर 7% चढ़कर 12,263 रुपये पर पहुंच गया।

First Published : April 23, 2025 | 3:54 PM IST