BSE 500 की कंपनी CAMS ने फरवरी 2025 में अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹17.50 का अंतरिम डिविडेंड दिया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि अगला डिविडेंड जल्द घोषित किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही के नतीजों (Q4 FY2025) के साथ ही डिविडेंड पर भी फैसला किया जाएगा। अगर बोर्ड डिविडेंड की घोषणा करता है, तो यह वित्त वर्ष 2025 का अंतिम डिविडेंड होगा।
ALSO READ: 825% बंपर Dividend का ऐलान, Tata Company ने Q4 में की तगड़ी कमाई, नेट प्रॉफिट 59% बढ़ा
5 मई को होगी बोर्ड मीटिंग
CAMS ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 5 मई 2025 को होगी। इसमें मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे साल के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने कहा, “बोर्ड इस बैठक में अंतिम डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार करेगा। अगर बोर्ड डिविडेंड की सिफारिश करता है, तो उसे पाने वाले शेयरधारकों की पात्रता तय करने की तारीख (रिकॉर्ड डेट) बाद में घोषित की जाएगी।”
डिविडेंड देने में अग्रणी कंपनी है CAMS
CAMS उन कंपनियों में है जो लगातार अच्छा डिविडेंड देती हैं। 2024 में कंपनी ने कुल 5 बार डिविडेंड दिया था, जिसकी कुल राशि ₹64.50 प्रति शेयर रही। इससे पहले 2023 में ₹40.50 और 2022 में ₹38 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था।
ALSO READ: 600% डिविडेंड का ऐलान, Bajaj Group की कंपनी देगी डबल कैश रिवॉर्ड, रिकॉर्ड डेट फिक्स
शेयर प्राइस में बढ़त
23 अप्रैल को BSE पर CAMS का शेयर कारोबार के अंत तक हरे निशान में ₹4102.15 पर ट्रेड कर रहा था। निवेशकों को अब 5 मई की बैठक का इंतज़ार है, जिसमें डिविडेंड से जुड़ा बड़ा फैसला हो सकता है।