Categories: बाजार

एमएससीआई के पुनर्गठन से 35 करोड़ डॉलर का ईटीएफ निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:53 AM IST

वैश्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई ने अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत के छह शेयरों को शामिल किया है। इस कदम से एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों की तरफ से 35 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल होगा। इंडेक्स में शामिल किए गए छह शेयरों में से तीन हैं अदाणी टोटाल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन। इसके अलावा एसबीआई कार्ड्स, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिकक्स को भी इसमें जगह दी गई है। इस बीच, ज़ी एंटरटेनमेंट को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है और उसे एमएससीआई इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल किया गया है।
एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषक अभिलाष पगारिया ने कहा कि नए शेयरों के जुडऩे से करीब एक अरब डॉलर का निवेश हासिल होगा और इंडेक्स के अन्य अवयरव को समायोजित करने के बाद भारत में शुद्ध रूप से करीब 35 करोड़ डॉलर का निवेश होगा।
यह पुनर्गठन एमएससीआई इंडाइसेज की अर्धवार्षिक समीक्षा का हिस्सा है और यह बदलाव 27 मई से प्रभावी होगा। उन्होंने एक नोट में कहा, कुछ चुनिंदा कंपनियों के भारांक में कमी आएगी ,,जिसके कारण उससे निवेश निकलेगा।
इन शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (कुल निकासी 9 करोड़ डॉलर), इन्फोसिस (8.3 करोड़ डॉलर), टीसीएस (9 करोड़ डॉलर) और वेदांत (7.4 करोड़ डॉलर) शामिल हैं। जिन शेयरों का भारांक बढ़ेगा उनमें विप्रो (7 करोड़ डॉलर निवेश), पावर ग्रिड (4 करोड़ डॉलर), डाबर (3 करोड़ डॉलर) और कोल इंडिया (3 करोड़ डॉलर) शामिल है।
एमएससीआई ने इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 34 शेयर जोड़े हैं जबकि पांच को बाहर निकाल दिया है। शामिल किए गए शेयरों में आईआरसीटीसी, ओरेकल फाइनैंशियल सर्विसेज औ्र मैक्स हेल्थ अहम हैं। पगारिया ने कहा, तीन अग्रणी स्मॉलकैप में कुल मिलाकर 1.5-1.8 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हो सकता है, वहीं अन्य में करीब 70-80 लाख डॉलर का निवेश आ सकता है।

First Published : May 12, 2021 | 9:22 PM IST