शेयर बाजार में आई हालिया मजबूती के बीच टेक्निकल संकेत दे रहे हैं कि कुछ चुनिंदा शेयरों में तेज़ी की नई शुरुआत हो सकती है। Bonanza के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने तीन ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें चार्ट्स पर बुलिश ब्रेकआउट, तेज़ वॉल्यूम और पॉजिटिव मोमेंटम दिखाई दे रहा है। इन शेयरों में शामिल हैं Arkade Developers, Aditya Birla Real Estate और Ujjivan Small Finance Bank। जानिए क्या हैं इन शेयरों के टेक्निकल संकेत और निवेश की रणनीति।
Arkade Developers के शेयर में एक खास टेक्निकल पैटर्न दिखाई दिया है। डेली टाइमफ्रेम पर इस स्टॉक ने राउंडिंग फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है, जो यह संकेत देता है कि लंबे समय से इसमें accumulation (धीमी और स्थिर खरीदारी) हो रहा था और अब इसमें तेज़ी की शुरुआत हो सकती है। विशेष बात यह है कि ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम भी तेज़ था, यानी खरीदारों की दिलचस्पी ज्यादा रही। स्टॉक अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो एक मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा।
BUY: ₹196.27
स्टॉप लॉस: ₹178
टारगेट प्राइस: ₹220
Aditya Birla Real Estate (ABREL) में भी तेज़ी के संकेत मिले हैं। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है और उसमें 6 महीने का सबसे ज़्यादा वॉल्यूम भी दर्ज हुआ है। ये दोनों संकेत इस बात की पुष्टि करते हैं कि बड़ी मात्रा में खरीदारी हो रही है।
तकनीकी संकेतक RSI भी 60 के ऊपर है, जो दर्शाता है कि शेयर में ताकत बनी हुई है और यह broader real estate sector की तेजी से मेल खा रहा है।
हाल की चाल और तेज़ वॉल्यूम को देखते हुए यह स्टॉक आगे भी ऊपर जाने के लिए तैयार दिख रहा है। अगर यह ₹2,285 के सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहता है, तो इसके ₹2,457 से ₹2,500 तक पहुंचने की अच्छी संभावना है।
BUY: ₹2,355.80
स्टॉप लॉस: ₹2,285
टारगेट प्राइस: ₹2,457
Ujjivan Small Finance Bank के शेयर में हाल ही में एक तेज़ उछाल देखने को मिला है। डेली चार्ट पर यह स्टॉक लगभग 7% चढ़ा और इसके साथ ही ascending triangle pattern से ब्रेकआउट हुआ है। यह पैटर्न आमतौर पर तेजी के संकेत देता है और आगे की रैली की संभावना को मज़बूत करता है।
साथ ही RSI इंडिकेटर भी ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो यह दिखाता है कि मौजूदा तेजी में दम है और आने वाले दिनों में शेयर ₹55 तक पहुंच सकता है।
BUY: ₹47.83
स्टॉप लॉस: ₹44
टारगेट प्राइस: ₹55
(डिस्क्लेमर: यह एनालिसिस Bonanza के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का है। इसमें दी गई राय उनके निजी विचार हैं।)