शेयर बाजार में जब किसी स्टॉक में तेज़ी आती है, तो उसके पीछे कुछ तकनीकी संकेत छिपे होते हैं- जैसे रेज़िस्टेंस ब्रेक होना, वॉल्यूम बढ़ना या RSI में सुधार दिखना। ऐसे संकेत बताते हैं कि निवेशकों का भरोसा उस स्टॉक में बढ़ रहा है और उसमें आगे भी तेज़ी आ सकती है। तकनीकी विश्लेषक कुणाल कांबले (Bonanza) ने तीन ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जो ब्रेकआउट देने के बाद अब मज़बूत खरीदारी के संकेत दे रहे हैं। आइए एक-एक कर इन स्टॉक्स को समझते हैं:
शारदा क्रॉपकेम के शेयरों ने अपने पुराने रेज़िस्टेंस लेवल को पार करते हुए ब्रेकआउट दिया है और ऊंचे भाव पर बंद हुए हैं। यह संकेत है कि इस समय खरीदारों का दबदबा है। ब्रेकआउट के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल आया, जिससे यह साफ हुआ कि मौजूदा लेवल पर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
शेयर अब सभी अहम एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो एक मज़बूत पॉजिटिव ट्रेंड दिखाता है। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी ऊपर की ओर मुड़ गया है, जो बढ़त को सपोर्ट कर रहा है। DI+ का DI− से ऊपर होना तेजी की पुष्टि करता है और ADX इंडिकेटर भी इस अपट्रेंड को मज़बूती दे रहा है।
बोनांजा के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुणाल कांबले का कहना है कि शेयर अभी ₹886.90 पर है। इसमें ₹830 का स्टॉप-लॉस रखते हुए ₹998 तक का टारगेट रखा जा सकता है।
Stock Market Today: ग्लोबल संकेत मिले-जुले, फ्लैट हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने अपने हालिया ट्रेडिंग रेंज से ऊपर ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी बढ़त देखी गई, जिससे खरीदारों की मज़बूती दिखती है। शेयर अब सभी प्रमुख EMAs के ऊपर बंद हुआ है, जो पॉजिटिव ट्रेंड को दिखाता है। RSI लगातार ऊपर जा रहा है और DI+ का DI− से ऊपर होना तेजी की ओर इशारा करता है। ADX इंडिकेटर भी इस अपट्रेंड की ताकत को सपोर्ट कर रहा है।
बोनांजा के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुणाल कांबले का कहना है कि शेयर ₹355 से ₹372 की रेंज में खरीदा जा सकता है। इसमें ₹337 का स्टॉप-लॉस रखें और टारगेट ₹391 से ₹450 तक रखा जा सकता है। फिलहाल शेयर ₹371.95 पर ट्रेड कर रहा है।
नाटको फार्मा ने ₹890 के पास एक मज़बूत सपोर्ट लिया है, जहां से पहले भी यह ₹1,639 तक भागा था। एक बार फिर इस स्तर पर खरीदारों की एंट्री हुई है और शेयर ₹973 तक चढ़ गया है। अब यह साप्ताहिक चार्ट पर 9, 21 और 50 EMA के ऊपर बंद हो गया है, जो तेजी के संकेत दे रहा है।
वॉल्यूम में बढ़ोतरी और RSI का 50 से ऊपर जाना भी तेजी को सपोर्ट करता है। साथ ही DI+ का DI− से ऊपर निकलना भी शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट की संभावना को दर्शाता है।
Stocks To Watch Today: ONGC, Tata Motors, Vedanta समेत इन शेयरों पर आज रहेगी नजर
बोनांजा के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुणाल कांबले का कहना है कि शेयर में ₹912 के पास गिरावट पर खरीदारी करें। इसमें ₹840 का स्टॉप-लॉस और ₹1,140 से ₹1,200 तक का टारगेट रखा जा सकता है। फिलहाल शेयर ₹973.60 पर ट्रेड कर रहा है।
(नोट: यह विश्लेषण बोनांजा के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुणाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।)