बाजार

हर 1 शेयर पर मिलेंगे 3 बोनस शेयर, जानी-मानी फुटवियर कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

हर शेयर की ₹2 फेस वैल्यू होगी और 3 बोनस शेयर हर 1 मौजूदा शेयर पर मिलेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2025 | 9:14 PM IST

रेडटेप लिमिटेड (Redtape Ltd) ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। फुटवियर और फैशन में अपनी पहचान बना चुकी इस कंपनी ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। मतलब, हर 1 शेयर पर आपको 3 नए बोनस शेयर मिलेंगे। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है, जिससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है।

बोनस शेयर का फायदा कब मिलेगा?

रेडटेप ने बोनस शेयर के लिए 4 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी अगर आप इस दिन तक कंपनी के शेयरधारक हैं, तो आपको बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर उन्हीं निवेशकों को दिए जाएंगे जिनके नाम रेजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज होंगे।

हर शेयर की ₹2 फेस वैल्यू होगी और 3 बोनस शेयर हर 1 मौजूदा शेयर पर मिलेंगे। इससे आपके पास अचानक शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, हालांकि शेयर की कीमत बोनस अनुपात के हिसाब से 4 फरवरी को एडजस्ट हो जाएगी।

रेडटेप का शेयर परफॉर्मेंस

आद रेडटेप का शेयर ₹674.75 पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीनों में इसके शेयर में 6.77% की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन 1 साल में इसने 9.65% का रिटर्न दिया है।

First Published : January 30, 2025 | 9:08 PM IST