घरेलू शेयर बाजार में उछाल और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के बीच गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़कर 76.15 ्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपये में बढ़त सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 76.28 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 76.36 से 76.09 प्रति डॉलर के बीच में झूलने के बाद अंत में 76.15 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 15 पैसे की मजबूती को दर्शाता है।