facebookmetapixel
Veg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने बताई सच्चाईहिंदी नाम वाले बिलों पर चिदंबरम क्यों भड़के? जानिए पूरा विवादMotilal Oswal केबल्स और वायर सेक्टर पर बुलिश, 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह; कहा- एक्सपोर्ट ग्रोथ से मिलेगा फायदा

एलआईसी आईपीओ में रद्द हो सकते हैं 10 लाख आवेदन

Last Updated- December 11, 2022 | 7:05 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम के 20,500 करोड़ रुपये के आईपीओ में खुदरा निवेशकों के करीब 10 लाख आवेदन तकनीकी कारणों से खारिज किए जा सकते हैं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, एलआईसी आईपीओ में करीब 73.4 लाख खुदरा आवेदन मिले हैं। इनमें से सिर्फ 60 से 65 लाख आवेदन ही वैध माने जा सकते हैं। वैध आवेदनों की वास्तविक संख्या का औपचारिक ऐलान सूचीबद्धता से पहले एलआईसी करेगी।
वैसे आईपीओ मेंं तकनीकी वजहों से बोली रद्द करना आम है। पिछले साल जोमैटो के आईपीओ में करीब 30 फीसदी खुदरा आवेदन खारिज किए गए थे।
निवेश बैंकरों ने कहा कि आवेदन रद्द किए जाने की आम वजह मल्टीपल एंट्री, यूपीआई एड्रेस में गलती, नाम और पैन का बेमेल होना आदि शामिल है। कुछ मामलों में धन प्रेषित करने वाले बैंक की तरफ से यूपीआई भुगतान प्रक्रिया की प्रोसेसिंग के दौरान कुछ मसले होने के कारण भी बोली रद्द हो सकती है।
एलआईसी के आईपीओ को करीब 44,000 करोड़ रुपये को बोली मिली। अगर आईपीओ को 60 लाख वैध आवेदन मिलते हैं तो भी यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा, जो रिलायंस पावर के साल 2008 के आईपीओ के 48 लाख आवेदन से ज्यादा है।
इस बीच, द्वितीयक बाजार में कमजोरी का असर एलआईसी के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर पड़ा है। सूत्रों ने कहा कि अब जीएमपी 105 रुपये के उच्चस्तर से घटकर मंगलवार को 35 रुपये रह गया। एलआईसी अपने शेयरों की कीमत 949 रुपये तय कर सकती है। खुदरा निवेशकों व पॉलिसीधारकों को क्रमश: 905 व 889 रुपये पर शेयर आवंटित होंगे क्योंंकि सरकार ने इन्हें छूट दी है।सूत्रों ने कहा, बाजार नियामक सेबी और इन्वेस्टमेंट बैंकर की उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में खुदरा व संस्थागत निवेशकों के बीच भुगतान की समयसीमा को लेकर असमानता के मसले पर चर्चा की है।

First Published - May 10, 2022 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट