शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी खासी बढ़त लेकर बंद हुआ हालांकि दिन के उच्चतम स्तरों पर मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स उन स्तरों से कुछ कमजोर होकर बंद हुआ है।
कारोबार की शुरुआत उतार चढ़ाव भरी ही थी लेकिन दोपहर बाद बाजार में उत्साह दिखा और खासा उछाल आया। सुबह सेंसेक्स 92 अंकों की तेजी के साथ 9625 अंकों पर खुला था हालांकि इंट्राडे की मुनाफावसूली की वजह से यह गिरकर 9495 पर आ गया।
लेकिन दोपहर बाद रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑटो कंपनियों के शेयरों में आई खरीदारी से सेंसेक्स सुधरकर 9785 अंकों पर जा पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 183 अंकों की तेजी लेकर 9716 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी कुल 57 अंक सुधरकर 2979 अंकों पर बंद हुआ।
बाजार में कुल 2529 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1627 चढ़े, 823 गिरे और 79 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेक्टरों को देखें तो ज्यादातर में तेजी का माहौल बना।
रियल्टी सेक्टर का इंडेक्स 3.48 फीसदी की मजबूती लेकर 2283 अंकों पर रहा जबकि ऑटो इंडेक्स 3.09 फीसदी की तेजी के साथ 2421 अंकों पर रहा।
इसके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ 6877 अंकों पर बंद हुआ और आईटी सेक्टर के शेयर 2.4 फीसदी की मजबूती के साथ 2226 अंकों पर बंद हुए।
पावर इंडेक्स भी 2.38 फीसदी चढ़कर 1824 पर, बैंकेक्स 2.24 फीसदी बढ़कर 5525 पर और मेटल इंडेक्स 1.86 फीसदी की बढ़त लेकर 5205 अंकों पर रहा। इनके अलावा हेल्थकेयर, तेल और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर भी मजबूती के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में सत्यम सबसे ज्यादा 8.3 फीसदी की तेजी लेकर 161 अंकों पर बंद हुआ जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस 7.2 फीसदी की तेजी लेकर 228 अंकों पर पहुंचा।
इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी की बढ़त लेकर 84 रुपए पर रहा और एम ऐंड एम 5.7 फीसदी के इजाफे के साथ 270 रुपए पर रहा।
टाटा मोटर्स 4.9 फीसदी तेज होकर 156 रुपए पर बंद हुआ और स्टरलाइट 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपए पर रहा। रैनबैक्सी और रिलायंस इंफ्रा. में 4.1-4.1 फीसदी की बढ़त रही और यह क्रमश: 242 और 585 रुपए पर बंद हुए।
एल ऐंड टी भी 3.9 फीसदी की बढ़त के साथ 770 पर रहा जबकि मारुति 3.7 फीसदी चढ़कर 518 पर और विप्रो 3.6 फीसदी बढ़कर 235 पर रहा। इनके अलावा डीएलएफ और आईसीआईसीआई बैंक 3.1-3.1 फीसदी के इजाफे के साथ 285 और 458 रुपए पर बंद हुए।
हिंडाल्को और एनटीपीसी ढाई ढाई फीसदी बढ़कर 51 और 182 रुपए पर बंद हुए, एसीसी 2.4 फीसदी और एचडीएफसी, बीएचईएल और ओएनजीसी 2-2 फीसदी बढ़कर बंद हुए। गिरने वालों में ग्रासिम 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 1234 रुपए पर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 371.76 करोड़ का कारोबार हुआ जबकि बजाज हिंदुस्तान में 278.33 करोड़ का कारोबार हुआ।
इसके अलावा सत्यम में 269.60 करोड़, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 150.74 करोड़ और रिलायंस कैपिटल में 142.39 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो बजाज हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा 4.32 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके अलावा यूनीटेक में 2.71 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 2.33 करोड़, सुजलॉन में 1.91 करोड़ और सत्यम में 1.72 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।