एशियाई शेयर बाजारों के अधिकांशतः सूचकांक वैसे तो आज बंद हैं, लेकिन जिन सूचकांकों में कारोबार जारी है उनमें शुरुआती कारोबार के दौरान रौनक रही।
हांग कांग का हैंग सेंग 325 अंकों की बढ़त के साथ 14,713 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही सिंगापूर का संवेदी सूचकांक स्ट्रेट्स टाइम्स 39 अंकों की बढ़त के साथ 1800 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही कोरिया का संवेदी सूचकांक सिओल कम्पोजिट 17 अंकों की तेजी के साथ 1141 के स्तर पर पहुंच गया।
जापान, ताईवान और चीन के शेयर बाजार आज बंद हैं, जबकि अमरीकी शेयर बाजार भी नए वर्ष के उपलक्ष्य पर बंद हैं।
