facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

Amarnath Yatra 2023: आज से शुरू होंगे बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट दिखाना अनिवार्य

Last Updated- April 17, 2023 | 12:12 PM IST
Amarnath Yatra

अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है । इच्छुक यात्री ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी है ।

बता दें कि बाबा बर्फानी की यात्रा इस साल की 62 दिनों की है जो 1 जुलाई से शुरू होगी। 31 अगस्‍त को यात्रा का समापन होगा । अमरनाथ के लिए यात्रा पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी ।

सभी भक्तों के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण करेगा । बता दें कि यात्रा का पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना किया जाएगा । इस साल 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा को लेकर सरकार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जुट चुकी है।

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा । साथ ही यात्रियों के मेडिकल के लिए भी बेहतर व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है।

अमरनाथ यात्रा 2023 रजिस्ट्रेशन: आयु सीमा

अमरनाथ यात्रा के लिए 13 से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि छह हफ्ते या उससे ज्यादा दिनों की गर्भावती महिला को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है ।

जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट– https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं।

एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1,520 रुपये में पंजीकरण करा सकते हैं।

टोल फ्री नंबर

यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग टोल-फ्री नंबर- 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं।

इच्छुक यात्रियों को बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार कुल 31 बैंकों में पंजीयन किया जा सकेगा । आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की किसी भी शाखा में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ।

जानें कितना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

ऑनलाइन पंजीकरण की लागत – 220 रुपये प्रति व्यक्ति
ग्रूप रजिस्ट्रेशन की लागत – 220 रुपये प्रति व्यक्ति

बता दें कि मेडिकल और रजिस्ट्रेशन के लिए कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी देने होंगे । डॉक्यूमेंट न सब्मिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।

अमरनाथ की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी प्रूफ की फोटोकॉपी देनी होगी । साथ ही यात्रा की तारीख और मार्ग भी बताना होगा।

First Published - April 17, 2023 | 12:12 PM IST

संबंधित पोस्ट