विविध

दीवाली पर सिनेमाघर रहे गुलजार, कमाई धुआंधार; भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन का शानदार प्रदर्शन

संपत ने बताया कि भूलभुलैया 3 ने दीवाली के सप्ताहांत पर 12 करोड़ रुपये और सिंघम अगेन ने 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- November 10, 2024 | 10:39 PM IST

कोविड-19 के बाद इस साल दीवाली के मौके पर कमाई के लिहाज से मल्टीप्लेक्स चेन के लिए सबसे अच्छा सप्ताहांत रहा है। पिछले कुछ महीनों की तुलना में सिनेमाघरों में भी इस दौरान अलग ही रौनक देखने को मिली। साल के सबसे बड़े दीयों के इस त्योहार पर बॉलीवुड में अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी भूलभुलैया 3 और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन जैसी दो बड़ी सीक्वेल फिल्में रिलीज हुई थीं।

पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस इंडिया, मिराज सिनेमाज और मुक्ता ए2 सिनेमाज से जुड़े सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस बार दीवाली के मौके पर उनके सभी थियेटरों में खूब दर्शक उमड़े। दीवाली सप्ताहांत पर बहुत ही शानदार कारोबार हुआ।

भारत में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का प्रदर्शन करने वाली मल्टीप्लेक्स चेन सिनेपोलिस इंडिया के प्रबंध निदेशक देवांग संपत ने बताया, ‘शो बढ़ने के कारण इस साल दीवाली के मौके पर सभी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका सीधा प्रभाव बॉक्स ऑफिस की कमाई पर दिखता है। पिछले साल दीवाली रविवार को पड़ गई थी, जिससे दर्शकों को भरपूर वक्त नहीं मिला था। इस बार यह त्योहार गुरुवार को था, जिससे रिलीज होने वाली फिल्मों को टिकने और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरा सप्ताहांत मिल गया।’

संपत ने बताया कि भूलभुलैया 3 ने दीवाली के सप्ताहांत पर 12 करोड़ रुपये और सिंघम अगेन ने 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पिछले साल दीवाली के अवसर पर रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की टाइगर 3 ने 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के लिए यह अब तक का सबसे अच्छे त्योहारी सीजन में से एक रहा है। इसके सभी सिनेमाओं में दर्शकों की आमद के मामले में यह दूसरा सबसे शानदार सप्ताहांत रहा।

पीवीआर आईनॉक्स के सीईओ (राजस्व एवं संचालन) गौतम दत्ता ने कहा, ‘इससे पहले केवल 2023 में 11 से 13 अगस्त का सप्ताहांत रहा था जब गदर 2 (हिंदी) और जेलर (तमिल) फिल्में रिलीज हुई थीं।’

इसी प्रकार मिराज सिनेमा के लिए भी दर्शकों की आमद के मामले में यह सबसे अच्छे सप्ताहांत में से एक रहा। मिराज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा के अनुसार उनके सिनेमाघरों में 65 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर के साथ 4.5 लाख दर्शक आए। उन्होंने बताया कि सिंघम अगेन, भूलभुलैया 3 और अमरन (तमिल) जैसी फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर खूब धमाल मचाया, जिससे तगड़ी कमाई हुई।

मुक्ता ए 2 सिनेमाज के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) सात्विक लेले बताते हैं, ‘हमारे यहां हर वर्ग के दर्शक सिनेमा देखने आए। इनमें परिवार और युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा रही। दर्शकों ने हमारे सिनेमा घरों में नई रिलीज फिल्मों के साथ-साथ बेहतरीन खानों का भी आनंद उठाया।’

मेक्सिको की सिनेमा चेन की भारतीय इकाई सिनेपोलिस इंडिया के सिनेमाघरों में भी खूब दर्शक आए। इस श्रृंखला के सिनेमाघरों में इस दीवाली 62 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर देखी गई जबकि पिछले साल यह केवल 50 प्रतिशत ही थी। दूसरी ओर, पीवीआर आईनॉक्स के सिनेमाघरों में 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की गई। सबसे ज्यादा दर्शक सिंघम अगेन, भूलभुलैया 3 के साथ-साथ अमरन और लकी भास्कर जैसी फिल्मों को देखने पहुंचे।

संपत ने बताया कि पिछले साल दीवाली सप्ताहांत के मुकाबले इस साल टिकटों की औसत कीमतें भी 10 प्रतिशत अधिक थीं। जहां तक कुल टिकट बिक्री का सवाल है तो सिनेपोलिस इंडिया ने 4,571 शो के लिए 5.7 लाख टिकट बेचे। पिछले साल की दीवाली पर इसी सिनेमा चेन ने 3,396 शो के लिए 3.4 लाख टिकट बेचे थे।

बुक माई शो के सीओओ सिनेमाज आशीष सक्सेना ने बताया, ‘त्योहारी सप्ताहांत पर भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन के लिए बुक माई शो ने शानदार वृद्धि दर्ज करते हुए 82 लाख टिकट बेचे । उसका पिछला रिकॉर्ड 20 लाख था।’

सक्सेना ने कहा, ‘इस साल पूरे त्योहारी सप्ताहांत पर हैदराबाद, मुंबई, बेंगलूरु, चेन्नई दिल्ली-एनसीआर, पुणे, कोयंबत्तूर, अहमदाबाद, कोलकाता और कोच्चि जैसे सभी शहरों में फिल्मों के शौकीनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यहां तक कि अमरन और लकी भास्कर जैसी फिल्मों को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शक आए।’

संपत बताते हैं कि दीवाली सीजन में दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए भूलभुलैया 3 और सिंधम अगेन दोनों ही फिल्मों के वितरकों ने पहले के मुकाबले अधिक शो आवंटित करने की गुजारिश की थी। शुरुआत में 60 प्रतिशत शो सिंघम अगेन को और 40 प्रतिशत भूलभुलैया 3 को दिए गए थे। लेकिन बाद में भुलभुलैया 3 के शो बढ़ गए और 55 प्रतिशत शो उसी के हिस्से आए। देश भर के सभी राज्यों में सिंघम अगेन के मुकाबले भूलभुलैया 3 ने ज्यादा दर्शक खींचे।

First Published : November 10, 2024 | 10:39 PM IST