स्वास्थ्य

गोवा सरकार H3N2 संक्रमण पर करेगी बैठक

गोवा सरकार ‘इन्फ्लूएंजा ए’ के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेगी

Published by
भाषा
Last Updated- March 14, 2023 | 11:38 AM IST

गोवा सरकार ‘इन्फ्लूएंजा ए’ के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन हो।

गोवा में इस साल अभी तक एच3एन2 का कोई मामला सामने नहीं आया है।

राणे ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं कल (मंगलवार) स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग और गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों के साथ ‘इन्फ्लुएंजा ए’ के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ पर चर्चा के लिए एक बैठक करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और इस पर सप्ताह में एक बार समीक्षा बैठक की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘एच3एन2’ वायरस के संबंध में विभिन्न राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।

First Published : March 14, 2023 | 10:55 AM IST