मनोरंजन

‘Stree 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी, दो दिन में पार किया ₹100 करोड़ का आंकड़ा

प्रोड्यूसर दिनेश विजन के बैनर मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बताया गया कि फिल्म ने दो दिनों में 118 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 17, 2024 | 2:45 PM IST

Stree 2 net collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत “स्त्री 2” (Stree 2) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के मेकर ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमर कौशिक के निर्देशन वाली 2018 की हिट “स्त्री” का अगला पार्ट 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। इसने अपने शुरुआती दिन में 76.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में प्रोड्यूसर दिनेश विजन के बैनर मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बताया गया कि फिल्म ने दो दिनों में 118 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत में फिल्म का अब तक का नेट कलेक्शन 100.1 करोड़ रुपये है।

बैनर मैडॉक फिल्म्स ने कहा, “अनस्टॉपेबल एंटरटेनर! ‘स्त्री 2’ दूसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। दर्शकों स्त्री2 को ऐतिहासिक बनाने के लिए धन्यवाद।”

पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की सह-कलाकार “स्त्री” 2018 की सबसे कमिर्शियल रूप से सफल और समीक्षकों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी।

दूसरे पार्ट में फिल्म के मुख्य किरदार एक भूत के रूप में एक नए आतंक से लड़ते हैं, जिसके पास केवल एक सिर होता है और उसे सरकटा कहा जाता है। बता दें कि “स्त्री” फ्रैंचाइज़ विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें “भेड़िया” और “मुंज्या” जैसे शीर्षक भी शामिल हैं।

First Published : August 17, 2024 | 2:37 PM IST