बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मुंबई के महालक्ष्मी में 8.10 करोड़ रुपये में अपना एक अपार्टमेंट बेचा दिया है। यह लेनदेन अगस्त 2025 में रजिस्टर्ड हुआ था। महालक्ष्मी दक्षिण मुंबई का एक अच्छी तरह से बसा हुआ इलाका है। यह अपने रेजिडेंशियल, कमर्शियल और कल्चरल स्थलों के लिए जाना जाता है।
स्ट्रेटेजिक रूप से स्थित महालक्ष्मी लोअर परेल, वर्ली और नरीमन पॉइंट जैसे प्रमुख बिजनेस जिलों से अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इससे यह इलाका नौकरी पेशा और बिजनेस करने वालों के लिए एक प्रमुख रेजिडेंशियल का विकल्प बनाता है। इस इलाके में कई आलीशान ऊंची इमारतें हैं। इनमें शहर के कुछ सबसे लोकप्रिय लक्जरी डेवलपमेंट भी शामिल हैं। इस इलाके से अरेबियन सी (Arabian Sea) और रेसकोर्स के शानदार नजारे दिखाई देते हैं।
स्क्वायर यार्ड्स की तरफ से समीक्षा किए गए इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, सोनू सूद की ओर बेचा गया अपार्टमेंट लोखंडवाला मिनर्वा में स्थित है। इसका कारपेट एरिया 1,247 वर्ग फुट (116 वर्ग मीटर) और बिल्ट अप एरिया 139.07 वर्ग मीटर (लगभग 1,497 वर्ग फुट) है। इस सौदे में दो कार पार्किंग स्थल भी शामिल हैं।
इस लेनदेन में 48.60 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल है। स्क्वायर यार्ड्स की तरफ आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के विश्लेषण से पता चलता है कि सूद ने यह प्रॉपर्टी 2012 में 5.16 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
सोनू सूद ने 1999 में अपनी पहली दो तमिल फिल्मो ‘कल्लाज़गर’ और ‘नेन्जिनिले’ से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने हिंदी फ़िल्मों में ‘शहीद-ए-आज़म’ (2002) से शुरुआत की। इसमें उन्होंने भगत सिंह की भूमिका निभाई। उन्होंने ‘दबंग’ और ‘सिम्बा’ जैसी लोकप्रिय फिल्मो से प्रसिद्धि पाई। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सिनेमा में भी काफ़ी काम किया है।