facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

WhatsApp Feature Update: अब और भी सिक्योर्ड हो जाएगी आपकी व्हाट्सऐप चैट, बस करना होगा ये काम

WhatsApp ने लॉक्ड चैट नाम का नया फीचर ऐड किया है, जिससे यूजर्स अपनी प्राइवेट चैट को हाइड कर सकेंगे।

Last Updated- March 13, 2024 | 1:26 PM IST
WhatsApp to stop working on older Android phones in January 2025 WhatsApp यूजर्स को झटका! नए साल से इन पुराने एंड्रॉयड फोन में नहीं चलेगा ऐप; देखें लिस्ट
Representative Image

WhatsApp Chat Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए धांसू अपडेट्स लाता रहता है। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक और नया फीचर ऐप में जोड़ा है जिससे WhatsApp चैट और भी सिक्योर्ड हो जाएगी।

क्या है नया फीचर?

WhatsApp ने लॉक्ड चैट नाम का नया फीचर ऐड किया है, जिससे यूजर्स अपनी प्राइवेट चैट को हाइड कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका फोन इस्तेमाल करता है तो वो आपकी प्राइवेट चैट को नहीं पढ़ सकेगा। बता दें कि WhatsApp पर Disappearing Chats, Archive Chats, Edit Message और Locked Chats जैसे फीचर्स पहले से ही मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया Search By Date फीचर, पुराने मैसेज ढूंढ़ना हुआ आसान

ऐसे करें अपनी चैट को हाइड

अपने स्मार्टफोन पर लॉक्ड चैट फोल्डर को भी इन स्टेप्स के जरिए आसानी से लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आया सीक्रेट कोड, अब नए तरीके से लॉक कर पाएंगे पर्सनल चैट

चेक करें स्टेप्स

-अपने स्मार्टफोन पर खोलें WhatsApp
-इसके बाद जिस चैट को आप लॉक करना चाहते हैं, उसे कर दीजिए।
-फिर लॉक्ड चैट फोल्डर को ओपन करें।
-इसके बाद, अपने फोन की स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर दिए गए तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें।
-फिर चैट लॉक सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा।
-आपको Secret code के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-फिर अपना कोड सब्मिट करना होगा
-फिर Next बटन पर क्लिक करके कंफर्म करना होगा।
-इसके बाद, आपको Hide locked Chat के ऑप्शन को ऑन करना होगा।
-इसके बाद, फोन की स्क्रीन से लॉक्ड चैट फोल्डर हाइड हो जाएगा।
-लॉक्ड चैट फोल्डर को फिर से ओपन करने के लिए आपको अपने फोन के सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड भरना होगा, जिसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर आपको दिख जाएगा।

First Published - March 13, 2024 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट