एनबीएफसी की वृद्धि पर वायरस का असर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:06 AM IST

पिछले दो दशक में पहली बार वित्तीय कंपनियों के प्रबंधन के तहत संपत्तियों के घटने की संभावना है क्योंकि ताजा अदायगी तेजी से गिरी है। कोविड-19 के विपरीत असर के कारण सभी क्षेत्रों में अदायगी में 50 से 60 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है।
कुल मिलाकर उद्योग का एयूएम वित्त वर्ष 21 में 1 से 3 प्रतिशत घट सकता है, जिसमें रियल एस्टेट और ढाचागत कर्ज में सबसे ज्यादा संकुचन (10 से 12 प्रतिशत आने की संभावना है। कर्ज की किस्त टालने की सुविधा के दौरान कम पुनर्भुगतान (1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच) और ब्याज जमा होने की वजह से डी-ग्रोथ सीमित करने में मदद मिलेगी।
एनबीएफसी क्षेत्र में सोने में बेहतर माहौल की उम्मीद है। गोल्ड लोन सेग्मेंट में 14 से 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

First Published : July 29, 2020 | 11:47 PM IST