देश में सभी को उम्मीद है कि जनवरी माह में कोरोनावायरस का टीका आ जाएगा और इसी के मद्देनजर को-विन ऐप पर पंजीकरण कराने वाले देश के चार राज्यों के 125 इच्छित लाभार्थियों को एक मॉक ड्रिल के तहत मंगलवार को एसएमएस भेजकर ‘कोविड टीकाकरण’ के लिए जगह एवं समय संबंधी जानकारी भेजी गई। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात के राजकोट एवं गांधीनगर, पंजाब के लुधियाना एवं शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और असम के शोणितपुर एवं नलबाबाद जिलों में दो दिवसीय एंड-टू-एंड ड्राई रन किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए निर्धारित तंत्रों का परीक्षण करने और किसी भी बाधा को दूर करने के लिए इसका संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में को-विन की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया है, जो सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड-19 टीके के वितरण की निगरानी, टीम के सदस्यों की तैनाती, कोल्ड स्टोरेज की जांच, परिवहन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक ऑनलाइन मंच है। विजयवाड़ा के प्रकाश नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का उद्घाटन करने वाले कृष्णा जिला कलेक्टर ए. डी. इम्तियाज ने कहा, ‘टीके (डमी) को केंद्रीय भंडारण सुविधा से विभिन्न स्थानों पर कोल्ड चेन पॉइंट्स तक पहुंचाया गया था।’
प्रत्येक सत्र में 25 परीक्षण लाभार्थियों (स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं) के साथ पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही थी। उन्होंने कहा, ‘हमने इसे को-विन ऐप में दर्ज किया और चुने हुए मरीजों को एसएमएस भेजे हैं। हमने विभिन्न प्रक्रियाओं और लॉजिस्टिक्स में लगने वाले समय की निगरानी की है। इसका इस्तेमाल वास्तविक समय के सिमुलेशन में किया जाएगा।’ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्यों के साथ साझा की गई चेकलिस्ट के अनुसार, लाभार्थियों को पहले से ही सूचित किया जाएगा और टीका लगवाए जाने वाले व्यक्ति का नाम एवं टीकाकरण के समय के साथ उन्हें एक एसएमएस भेजा जाएगा।
टीकाकरण के बाद, किसी भी प्रतिकूल स्थिति की जांच के लिए वे अगले 30 मिनट के लिए निगरानी में रहेंगे। इस मॉक ड्रिल में सामने आने वाले मुद्दों की एक सूची बनाकर राज्यों और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजी जाएगी। गुजरात टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने संवाददाताओं को बताया कि मॉक ड्रिल के पहले दिन चुने गए जिलों एवं शहरों के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी प्रशासनिक तैयारी में लगे थे। गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पेश गोस्वामी ने कहा कि गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) ने शहर में 125 लाभार्थियों की पहचान की है, जिन्हें मॉक ड्रिल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 50 स्वास्थ्य कर्मी शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर चिह्नित लाभार्थियों का निरीक्षण करेंगे।
वायरस के नए प्रकार के प्रति रहें सतर्क : मंत्रालय
केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन दुनिया भर में संक्रमण के मामले तेजी से बढऩे और ब्रिटेन में इस वायरस का एक नया प्रकार सामने आने के मद्देनजर निगरानी और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि इसने कोविड-19 की (स्थिति की) निगरानी के सिलसिले में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और यह दिशानिर्देश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘(देश में कोविड-19 के) उपचाराधीन मरीजों और संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामले बढऩे और ब्रिटेन में वायरस का एक नया प्रकार सामने आने के मद्देनजर निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बरकरार रखने की जरूरत है।’ गृह मंत्रालय ने कहा, ‘निरुद्ध क्षेत्रों का सावधानीपूर्वक सीमांकन जारी रखा जाए, इन क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए निर्धारित उपायों का सख्ती से पालन किया जाए, कोविड से जुड़े उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा दिया जाए और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए तथा विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में सुझाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए।’