facebookmetapixel
₹6,900 लगाकर ₹11,795 तक कमाने का मौका! HDFC Securities ने सुझाई Bank Nifty पर Bear Spread स्ट्रैटेजीStock Market Today: अमेरिका-चीन तनाव में कमी और Q2 नतीजों के बीच बाजार की शांत शुरुआत की संभावनाStocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरेंLenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाएBFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंग

प्रीमियम मॉडलों और एसयूवी पर रहेगा Toyota का जोर

नवरात्र और दशहरे में एसयूवी की रही अच्छी मांग। Toyota को सालाना बिक्री में 20 फीसदी इजाफे की उम्मीद।

Last Updated- November 08, 2023 | 9:48 PM IST
August Auto Sales

भारत में तमाम कार कंपनियां कॉम्पैक्ट कार या कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पर जोर दे रही हैं मगर जापान की कंपनी टोयोटा (Toyota) को अपने प्रीमियम वाहनों और ताकतवर एसयूवी पर पूरा भरोसा है।

इस साल बिक्री में शानदार इजाफा दर्ज करने वाली टोयोटा को इन गाड़ियों की अच्छी मांग दिख रही है और उसे यकीन है कि अपने प्रीमियम वाहनों के जरिये वह बाजार हिस्सेदारी बढ़ा लेगी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जनरल मैनेजर, स्ट्रैटजिक बिजनेस यूनिट (नॉर्थ) विसेलिन सिगामणि ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘भारत में हमारी प्रीमियम कॉम्पैक्ट ग्लांजा से लेकर फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के प्रीमियम संस्करण लेजेंडर तक सभी वाहनों की अच्छी मांग दिख रही है। मगर पिछले कुछ समय से हाईलक्स जैसे लाइफस्टाइल वाहनों और इनोवा हाईक्रॉस, तथा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसे हाइब्रिड वाहनों की बुकिंग काफी बढ़ी है।”

उन्होंने कहा, ‘सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में हाईलक्स की बिक्री लगभग 59 फीसदी बढ़ गई। इसलिए हमारा जोर भी ऐसे वाहनों पर ज्यादा है। हमें उम्मीद है कि इनके दम पर बिक्री में इस साल 20 फीसदी इजाफा हो जाएगा।’

श्राद्ध के बावजूद टोयोटा की बिक्री में इजाफा

टोयोटा ने इस साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में श्राद्ध होने के बाद भी बिक्री में जबरदस्त तेजी दर्ज की। इस साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 21,879 गाड़ियां बेचीं, जो अक्टूबर, 2022 की तुलना में 66 फीसदी ज्यादा रहीं।

इस साल जनवरी से अक्टूबर तक कंपनी ने 1.92 लाख से भी ज्यादा वाहन बेचे, जो पिछले साल के 10 महीनों के मुकाबले 40 फीसदी अधिक हैं। कंपनी को उम्मीद है कि नवरात्र में निकली भारी मांग दीवाली पर और उसके बाद क्रिसमस तक बनी रहेगी।

टोयोटा की बिक्री में उत्तर भारत का खासा योगदान

टोयोटा की बिक्री में उत्तर भारत का अच्छा खासा योगदान है और कंपनी भी इस क्षेत्र पर खासा ध्यान दे रही है। सिगामणि ने बताया कि यहां यात्री वाहन बाजार का करीब 4.4 फीसदी हिस्सा टोयोटा के पास है और इसमें लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में पहाड़ी तथा गांव का ऊबड़खाबड़ क्षेत्र होने की वजह से फॉर्च्यूनर, हाईलक्स, हाईराइडर जैसी गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है।

सिगामणि ने कहा, ‘फॉर्च्यूनर, हाईलक्स, वेलफायर और कैमरी की देश भर में होने वाली बिक्री में 40-45 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर भारत की ही है। दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में फॉर्च्यूनर तथा हाईलक्स की बिक्री काफी तेज है।’

प्रतीक्षा अवधि घटाने की भी कोशिश

यही देखकर टोयोटा ने कुछ महीने पहले हरियाणा के फारुखनगर में स्टॉकयार्ड खोला, जहां बेंगलूरु संयंत्र में बने वाहन लाकर रखे जाते हैं ताकि प्रतीक्षा अवधि घटे और ग्राहकों को जल्द से जल्द वाहन मिल सकें।

दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक वाहन (EV) बेच रही टोयोटा भारत में हाइब्रिड वाहनों का ही रास्ता पसंद कर रही है। सिगामणि ने कहा कि जब तक भारत में ईवी के लिए चार्जिंग और दूसरा बुनियादी ढांचा व्यापक स्तर पर तैयार नहीं हो जाता तब तक ग्राहक सीधे ईवी पर जाने के बजाय हाइब्रिड वाहनों को आजमाना ज्यादा पसंद करेंगे। इसलिए टोयोटा हाइब्रिड, फ्लेक्स फ्यूल जैसी तकनीकों पर ज्यादा जोर देगी।

देश में हाइब्रिड कार बाजार में टोयोटा की अच्छी हिस्सेदारी है। यहां के बाजार में कंपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर, कैमरी हाइब्रिड, वेलफायर हाइब्रिड और इनोवा हाईक्रॉस बेचती है।

First Published - November 8, 2023 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट