अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अपनी पॉपुलर SUV Model Y को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। मंगलवार को टेस्ला की वेबसाइट पर भारत के लिए मॉडल Y की कीमतों की जानकारी दी गई, जिससे साफ हुआ कि कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपने वाहनों की बिक्री की शुरुआत कर दी है।
टेस्ला Model Y को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट है Rear-Wheel Drive (RWD) जिसकी कीमत ₹60 लाख रखी गई है। दूसरा वेरिएंट है Long Range RWD, जिसकी कीमत ₹68 लाख तय की गई है। ये दोनों कीमतें पूरी तरह से कैश पेमेंट के लिए हैं। कंपनी ने अभी तक किसी भी तरह की फाइनेंसिंग, ईएमआई या लीज स्कीम की जानकारी अपनी वेबसाइट पर नहीं दी है।
इसका मतलब है कि अगर कोई ग्राहक इस गाड़ी को खरीदना चाहता है, तो उसे अभी केवल सीधा पेमेंट करना होगा। भारत जैसे बाजार में, जहां ग्राहक किस्तों में खरीदना पसंद करते हैं, वहां केवल कैश ऑप्शन के साथ लॉन्च होना एक सीमित रणनीति मानी जा सकती है।
टेस्ला Model Y की जो कीमत भारत में तय की गई है, वह अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तुलना में काफी ज्यादा है। अमेरिका में यही कार लगभग ₹37.5 लाख में उपलब्ध है। चीन में यह करीब ₹30 लाख के आसपास मिल रही है। जर्मनी जैसे यूरोपीय देश में भी इसकी कीमत ₹42 लाख के आसपास है।
इस तुलना से यह साफ होता है कि भारतीय ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारी प्रीमियम चुकाना पड़ेगा। यह कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों से 40% तक अधिक बैठती है। माना जा रहा है कि इसमें भारत में लगने वाले इंपोर्ट टैक्स और शुल्कों की बड़ी भूमिका है।