Teerth Gopicon IPO: इंजीनियरिंग निर्माण और विकास कंपनी तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड (Teerth Gopicon Limited) अगले हफ्ते अपना आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को प्राइस बैंड भी तय कर लिया है।
जो भी निवेशक तीर्थ गोपीकॉन के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं वह इससे जुड़ी सभी डिटल्स यहां देख सकते हैं।
कब खुलेगा आईपीओ?
कंपनी के बयान के मुताबिक, यह आईपीओ 8 अप्रैल को खुलेगा और 10 अप्रैल को बंद हो जाएगा।
क्या है प्राइस बैंड?
तीर्थ गोपीकॉन के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: Bharti Hexacom IPO: आईपीओ सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका, जानें कब होगी लिस्टिंग
कितने रुपये जुटाने की है योजना?
अहमदाबाद स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी एसएमई सार्वजनिक निर्गम के जरिये 44.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 39.99 लाख नए इक्विटी शेयरों को जारी किया जाएगा।
जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से सड़क, सीवरेज और जल वितरण परियोजनाओं से जुड़ा है।
*Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।