पंजाब व देश के अन्य इलाकों के प्रदर्शनकारी किसानों और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल के बीच आज हुई दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही। दोनों पक्ष अपने रुख पर कायम रहे।
किसानों का समूह तीन कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लिए जाने की मांग कर रहा है, जो हाल में संसद में पारित किया गया है। किसानों का कहना है कि इससे एमएसपी पर खरीद व्यवस्था प्रभावित होगी और मंडियां खत्म हो सकती हैं। वहीं केंद्र सरकार कह रही है कि इस कानून से उपरोक्त उल्लिखित मसलों से कोई संबंध नहीं है।
बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और दोनों पक्ष आगे चर्चा जारी रखने जाने पर सहमत हुए हैं।’ सूत्रों ने कहा कि करीब 30 किसान संगठनों ने पंजाब में और देश के अन्य इलाकों में अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है। पंजाब में लंबे समय से किसानों के विरोध के कारण रेल सेवाएं बाधित हैं।