सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच आज वित्त पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुईं। उनकी यह पेशी पूंजी बाजार के संबंध में नियामकीय मुद्दों को लेकर हुई।
सूत्रों के मुताबिक बुच से हाल में उजागर हुए नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के घोटाले के संबंध में भी पूछताछ हुई है।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक पूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली इस समिति ने बुच को सार्वजनिक आरंभिक निर्गम, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों और वैकल्पिक निवेश फंड से संबंधित नियामकीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया था। समिति के सदस्यों ने कहा कि वे एनएसई घोटाले के संबंध में सेबी की तरफ से किए गए जांच के बारे में जानना चाहेंगे।