facebookmetapixel
शेयर बाजार में IPO की धूम, कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग पहले ही दिन 34% उछाल के साथ हुई सुपरहिटEditorial: निर्यात पर निर्भरता के चलते चीन की टिकाऊ आर्थिक तेजी को गंभीर चुनौतीसरकार को विकास दर में तेजी और नागरिकों के जीवन स्तर के बीच संतुलन बनाए रखना होगाफ्री सुविधाओं पर राज्यों का जोर और शिक्षा की अनदेखी से हो सकता है दीर्घकालीन नुकसानस्मार्ट मनी या धीमा जहर? Options Trading का कड़वा सच, जो हर निवेशक को जानना जरूरी!Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयल

तीसरी तिमाही में दोगुनी हुई मकानों की बिक्री

Last Updated- December 12, 2022 | 12:38 AM IST

भर्तियां तेज होने और आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में वेतन बढ़ोतरी की वजह से देश के 7 प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में मकानों की बिक्री दो गुने से ज्यादा हो गई है। 

बुधवार को जारी एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के  नए अध्ययन के मुताबिक चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में 62,800 मकानों की बिक्री हुई है, जबकि कैलेंडर वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 29,520 मकानों की बिक्री हुई थी। 

एनारॉक ने कहा कि कुल बिक्री में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है और 16 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एनसीआर दूसरे स्थान पर है। 

हाल ही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की नोएडा परियोजना में दूसरे चरण में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई थी। कंपनी ने परियोजना पेश किए जाने के दिन 580 करोड़ रुपये के मकान की बिक्री की। प्रेस्टिज एस्टेट ने भी अगस्त में बेंगलूरु में शुरू की गई योजना में सभी आवासीय प्लॉट बेच दिए।  

बहरहाल 7 प्रमुख शहरों में नई पेशकश पिछले साल की तुलना में 98 प्रतिशत बढ़ा है और यह कैलेंडर वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही के 32,530 की तुलना में कैलेंडर वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में करीब 64,560 यूनिट हो गया है। एमएमआर में सबसे ज्यादा नई पेशकश (करीब 16,510 यूनिट) हुई है, हैदराबाद 14,690 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर है। 

मझोले आकार के (मकान की कीमत 40 से 80 लाख रुपये) और प्रीमियम (80 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक) मकानों की संख्या नई आपूर्ति में सबसे ज्यादा है और इनकी हिस्सेदारी क्रमश: 41 प्रतिशत और 25 प्रतिशत है। इस तिमाही में सस्ते मकानों (40 लाख रुपये से नीचे) की आपूर्ति में हिस्सेदारी घटकर 24 प्रतिशत रह गई है। प्रमुख 7 शहरों में संपत्ति का औसत मूल्य पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3 प्रतिशत बढ़ा है और यह 2021 की तीसरी तिमाही में 5,760 रुपये प्रति वर्गफुट हो गया, जो 2020 की तीसरी तिमाही में 5,600 रुपये प्रति वर्गफुट था। बेंगलूरु में कीमतों में करीब 4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है। 

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि आईटी-आईटीईएल का 7 प्रमुख शहरों में आवास की मांग पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। 

First Published - September 29, 2021 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट