ताजा खबरें

Adipurush को लेकर थम नहीं रहा बवाल, अब अनुराग ठाकुर ने कह दी ये बड़ी बात

महज़ 72 घंटे के अंदर मेकर्स का दोबारा डबिंग करने का फैसला

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2023 | 4:39 PM IST

रामायण पर आधारित मूवी Adipurush को लेकर बवाल थम नहीं रहा है। फिल्म के टीजर के साथ शुरू हुआ विवाद पिक्चर के रिलीज होने के बाद और भी गहरा गया है।

एक तरफ जहां लोग मूवी के VFX की आलोचना कर रहे हैं, दूसरी तरफ कई लोगों ने मूवी के डायलॉग्स की जमकर आलोचना की है और कई अहम तथ्यों पर कड़ी आपत्ति जताई है।

फिल्म के VFX की फजीहत तो शुरू से हो ही रही थी, लेकिन उससे भी ज्यादा इसके डायलॉग ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। फिल्म से जुड़े सभी किरदारों को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

महज़ 72 घंटे के अंदर मेकर्स का दोबारा डबिंग करने का फैसला

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी आलोचनाओं को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इस दोबारा डबिंग करने का फैसला किया है। बता दें कि फिल्म रिलीज़ होने के महज़ 72 घंटे के अंदर मेकर्स ने इस दोबारा डबिंग करने का फैसला किया है। साथ ही कुछ डायलॉग्स की रीडबिंग तो शुरू भी चुकी है, जिसे लेकर सबसे ज्यादा बवाल हुआ है।

इस बीच आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आखिरकार प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, “सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को लेकर हिंसा पर ध्यान दिया है। अगर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं तो वह किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। राईटर और डायरेक्टर फिल्म के कुछ संवादों को बदलने पर भी सहमत हुए हैं।”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह इसकी देखरेख भी करेंगे कि धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे।

First Published : June 19, 2023 | 4:33 PM IST