facebookmetapixel
IPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरू

आयकर जांच के दायरे में हो सकता है 20,000 रुपये होटल का बिल

Last Updated- December 15, 2022 | 3:26 AM IST

आप होटल में ठहरने या घरेलू बिजनेस क्लास उड़ान पर 20,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं? आप ऐसी स्थिति में आयकर जांच के दायरे में आ सकते हैं। सरकार वित्तीय लेन देन की रिपोर्ट सूची का दायरा बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे कर की चोरी रोकी जा सके और कर का दायरा बढ़ाया जा सके।
सरकार का प्रस्ताव है कि अगर कोई जीवन बीमा का प्रीमियम 50,000 रुपये से ज्यादा, स्वाथ्य बीमा का प्रीमियम 20,000 रुपये से ज्यादा, विदेशी यात्रा व दान और स्कूल/कॉलेज की फीस 1 लाख रुपये सालाना से ज्यादा देता है तो उसे उसे वित्तीय लेन देन स्टेटमेंट (एसएफटी) की सूची में शामिल किया जाए। इसमें शामिल किए जाने अन्य लेन देन में एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन आदि और आभूषण, पेंटिंग की खरीद, डीमेट अकाउंट और बैंक लॉकर को भी रखा गया है।
प्रस्तावित कदम कर का आधार व्यापक करने के लिए है। सरकार ने कहा कि बेहतर अनुपालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी करदाता को छोड़ा नहीं जाएगा।
इन लेन देन की रिपोर्टिंग से आयकर विभाग को व्यापक निगरानी में मदद मिलेगी। खासकर कृत्रिम मेधा जैसी तकनीक और मशीन का इस्तेमाल कर इसकी निगरानी की जा सकती है। इसके अलावा जिनका बैंक लेन देन 30 लाख रुपये से ऊपर है, उन्हें अनिवार्य रूप से आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा। इसी तरह से सभी पेशेवरों कारोबारियों के लिए रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य किया जा सकता है, जिनका सालाना 50 करोड़ रुपये का  कारोबार है और किराये का 40,000 रुपये से ज्यादा भुगतान करते हैं।
एसएफडी विशेषीकृत वित्तीय लेनदेन पर एक रिपोर्ट है, जो इसके लिए निर्धारित व्यक्ति करता है। इस तरह के निर्धारित व्यक्ति इस तरह के विशेषीकृत वित्तीय लेनदेन को पंजीकृत करने रखरखाव व रिकॉर्ड रखने का काम करते हैं और यह अनिवार्य होता है कि वे आयकर विभाग में एसएपटी पेश करें।
इस साल की शुरुआत में आयकर विभाग ने 26एएस फॉर्म में नई बातें जोड़ी है, जिनमें क्रेडिट कार्ड भुगतान, शेयरों की खरीद, डिबेंचर और म्युचुअल फंड की खरीद, वस्तु एवं सेवाओं के नकद भुगतान के उच्च मूल्य का वित्तीय लेनदेन शामिल हैं।
अपने एसएफटी में बैंक व अन्य रिपोर्टिंग वित्तीय संस्थान लेन देने का रिकॉर्ड  रखेंगी, जिसमें नकद जमा एक साल में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा हुआ है, नकद में 1 लाख रुपये से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का भुगतान हुआ है। इसके अलावा जारी करने वाली कंपनी को भुगतान प्राप्ति की रिपोर्ट करनी होगी, जो कोई व्यक्ति बॉन्ड या डिबेंचर, शेयर, म्युचुअल फंड, शेरयोंं की बाईबैक में 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर रहा है, उसे एसएफटी में दर्ज किया जाएगा। इस समय 2 लाख रुपये से ज्यादा आभूषण की खरीद पर पैन अनिवार्य है।

First Published - August 15, 2020 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट