फायदे में रहेंगी सड़क ईपीसी कंपनियां

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:10 AM IST

सड़क ईपीसी कंपनियों के ऑर्डर बुक की स्थिति में आगे और सुधार होने की संभावना है, क्योंकि उन्हें नई परियोजनाओं के आवंटन से गति मिलेगी। मुद्रीकरण के माध्यम से परिचालन वाली सड़कों की बिक्री से उनकी वृद्धि आगे और बढ़ेगी। घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक सड़क क्षेत्र में संपत्ति मुद्रीकरण को गति मिलेगी क्योंकि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियां बढ़ रही हैं और इससे विभिन्न सरकार के कदमों से समर्थन मिल रहा है। रेटिंग एजेंसी ने एक नोट में कहा है कि सड़क ईपीसी कंपनियों के ऑर्डर बुक की स्थिति मजबूत होने, जिनसे इस समय 3 गुने से ज्यादा राजस्व आ रहा है, को नई परियोजनाओं के आवंटन से और समर्थन मिलेगा।
क्रिसिल ने कहा कि संपत्ति मुद्रीकरण की क्षमता को निवेशकों की मजबूत रुचि का समर्थन मिल रहा है। निवेशक या तो संपत्ति के स्तर पर निवेश कर रहे हैं, या बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) में निवेश कर रहे हैं।
क्रिसिल रेटिंग्स के डायरेक्टर आनंद कुलकर्णी ने कहा, ‘हम एनएचएआई व निजी डेवलपरों के लिए 72,000 करोड़ रुपये के मुद्रीकरण की संभावना देख रहे हैं, जिसे इनविट, निजी बिक्री और टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडलों पर अगले 3 साल में मूर्त रूप दिया जा सकता है।’ कुलकणी ने कहा कि एनएचएआई की भारतमाला परियोजना के तहत परियोजनाओं के आवंटन को गति देने के लिए पूंजी उपलब्ध होगी और इससे सड़क ईपीसी कंपनियों की वृद्धि को समर्थन मिलेगा। क्रिसिल रेटिंग ने कहा कि अनुमान के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस वित्त वर्ष मेंं सड़कों का कुल आवंटन पिछले साल से 15 प्रतिशत ज्यादा होगा, जिससे पिछले साल की तेजी को जारी रखने में मदद मिलेगी, जब 11,000 किलोमीटर परियोजनाएं आवंटित हुईं और यह पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा थीं। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बेहतर स्थिति वाली सड़क ईपीसी कंपनियां इस मौके का लाभ उठाने के हिसाब से अच्छी स्थिति में हैं।
 

First Published : May 31, 2021 | 11:37 PM IST