PM Viksit Bharat Rozgar Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ (PMVBRY) का ऐलान किया। इस स्किम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से 15,000 रुपये की सीधी फाइनेंशियल सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस पहल से 3.5 करोड़ से अधिक युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना आज से ही प्रभावी हो गई है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से कहा, “देश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आज से हम एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं।” बता दें कि यह योजना 15 अगस्त से प्रभावी हो गई है। इसका मकसद युवाओं को पहली नौकरी दिलाने और निजी कंपनियों को प्रोत्साहित करने का है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी, भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ नहीं सहेगा: PM मोदी
विकसित भारत रोजगार योजना के तहत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाएंगे, उन्हें सरकार की तरफ से सीधे 15,000 रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, “जिस बेटे या बेटी को पहली नौकरी मिलेगी, उसे सरकार की ओर से 15,000 रुपये मिलेंगे।”
इसके साथ ही, जो कंपनियां ज्यादा लोगों को काम पर रखेंगी, उन्हें भी फाइनेंशियल रूप से मदद दी जाएगी। हर नए कर्मचारी के लिए कंपनी को हर महीने 3,000 रुपये तक का प्रोत्साहन मिलेगा। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को इसमें ज्यादा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: GST में होगा बड़ा बदलाव, दिवाली तक जनता को ‘कम टैक्स’ का मिलेगा तोहफा; PM मोदी ने लाल किले से किया ऐलान
इस योजना के तहत अगले दो साल में करीब 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 1.92 करोड़ लोग पहली बार कामकाज की दुनिया में कदम रखेंगे। इस योजना को श्रम मंत्रालय और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मिलकर लागू करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह योजना “विकसित भारत मिशन” की नींव है। इस मिशन का लक्ष्य है 2047 तक एक विकसित और समावेशी भारत बनाना।उन्होंने कहा, “यह मेरे देश के युवाओं को मेरी तरफ से तोहफा है – एक तरह से दीवाली का डबल तोहफा!”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) में अगली पीढ़ी के सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी को टैक्स से ‘काफी’ टैक्स राहत मिलेगी और छोटे एवं मध्यम उद्यमों को लाभ होगा।
मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था (Indirect Tax) के आठ वर्ष पूरे होने के साथ ही जीएसटी में सुधार करने का समय आ गया है। बता दें कि जीएसटी एक जुलाई, 2017 को लागू हुआ था।