PM Modi Flag Off Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन को यहां हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री आज सुबह ही यहां पहुंचे थे।
पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore Vande Bharat Train) और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत (Bhopal-Jabalpur Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके अलावा उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के बीच पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्यक्ष और डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।
मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ये ट्रेन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, इन पांच ट्रेन में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)