चीन से पीई, वीसी का निवेश 66 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:41 AM IST

चीन से निजी इक्विटी (पीई) और वेंचर कैपिटल (वीसी) के निवेश प्रवाह में इस कैलेंडर वर्ष के दौरान अब तक करीब 66 फीसदी की कमी आई है। चीन से पीई, वीसी का निवेश प्रवाह इस साल अब तक 90.9 करोड़ डॉलर रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 2.69 अरब डॉलर रहा था।

सौदों की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। 17 सितंबर 2020 तक इस प्रकार के सौदों की संख्या 30 रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 35 रही थी। सबसे बड़ी बात यह है कि वेंचर कैपिटल निवेश को उन कंपनियों में निवेश के रूप में परिभाषित किया गया है जो 10 साल से कम पुरानी हैं। वेंचर इंटेलिजेंस के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में दर्ज किए गए 30 सौदों में से 24 सौदे वेंचर कैपिटल निवेश के थे जिनका कुल आकार 21.6 करोड़ डॉलर था। पिछले साल जनवरी से 17 सितंबर 2019 के बीच हुए 35 सौदों में से 30 सौदे वेंचर कैपिटल निवेश के थे जिनका कुल आकार 44.6 करोड़ डॉलर रहा था। चीन के निवेशकों ने मुख्य तौर पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों, बैंकों, फूड डिलिवरी एवं ई-कॉमर्स कंपनियों में निवेश किया।

First Published : September 18, 2020 | 1:37 AM IST