जून महीने में गैर जीवन बीमाकर्ताओं की प्रीमियम से आमदनी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़कर 14,809.27 करोड़ रुपये हुई थी, जो जून, 2020 में 13,842.27 करोड़ रुपये थी।
वहीं पिछले महीने की तुलना में गैर जीवन बीमाकर्ताओं की प्रीमियम से आमदनी 20 प्रतिशत ब़ी है, जबकि मई महीने में 28 प्रतिशत की गिरावट आई थी। मई में बीमाकर्ताओं ने प्रीमियम से 12,316.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि अप्रैल में इनकी प्रीमियम से आमदनी 17,309.54 करोड़ रुपये थी।
गैर जीवन बीमा उद्योग में जनरल इंश्योरेंस, एकल स्वास्थ्य बीमा और विशेषीकृत पीएसयू बीमाकर्ता शामिल होते हैं।