ताजा खबरें

Netflix यूजर्स आज से शेयर नहीं कर सकेंगे पासवर्ड, कंपनी ने लगाई रोक

पिछली तिमाही में नेटफ्लिक्स को 1.5 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ था और कंपनी के यूजर्स की संख्या बढ़कर 23.8 करोड़ हो गयी थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 20, 2023 | 4:27 PM IST

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में पासवर्ड शेयरिंग बंद कर दी है। अब से केवल एक परिवार के सदस्य ही किसी एक अकॉउंट को एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी ने अपने रेवेन्यू में सुधार को लेकर इस साल मई में पॉसवर्ड शेयरिंग बंद करने का एलान किया था।

कंपनी ने कहा कि उसने उन यूजर्स को ईमेल के जरिये संदेश भेजना शुरू कर दिया है जो भारत में अपने घरों के बाहर अपने नेटफ्लिक्स पासवर्ड साझा (Netflix Password Sharing) कर रहे हैं।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने कहा, “हम मानते हैं कि हमारे यूजर्स के पास मनोरंजन के कई विकल्प हैं। यही कारण है कि हम विभिन्न प्रकार की नई फिल्मों और टीवी शो में भारी निवेश करना जारी रखते हैं। इसलिए आपका टेस्ट, मूड या भाषा जो भी हो और आप जिसके साथ भी देख रहे हों, नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ संतोषजनक होता है।”

पासवर्ड शेयरिंग पर रोक के बाद नेटफ्लिक्स ने करीब 60 लाख नए यूजर्स जोड़े

कंपनी ने पिछले साल पॉसवर्ड शेयरिंग (netflix) पर बैन की टेस्टिंग को शुरू किया था। हालांकि, कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड और स्पेन समेत कई देशों में नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को अपने दोस्तों/परिवार को प्लान में शामिल करने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने की अनुमति दी थी।

कंपनी ने कहा कि पासवर्ड शेयरिंग पर रोक के बाद नेटफ्लिक्स ने करीब 60 लाख नए यूजर्स जोड़े है। पिछली तिमाही में नेटफ्लिक्स को 1.5 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ था और कंपनी के यूजर्स की संख्या बढ़कर 23.8 करोड़ हो गयी थी।

समाचार एजेंसी एजेंस फ़्रांस-प्रेसे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने शिकायत की थी कि 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स एक परिवार में पासवर्ड शेयर कर रहे थे।

इस बीच नेटफ्लिक्स ने कई देशों में “borrower” और “shared” अकॉउंट पेश किया है। इसमें यूजर्स एक्स्ट्रा पैसे देकर और यूजर्स को जोड़ सकते हैं।

First Published : July 20, 2023 | 4:27 PM IST