8 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण से ज्यादा मौत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 8:46 PM IST

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से हुई कुल 496 मौतों में से 71 प्रतिशत मौत के मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि संक्रमण से दिल्ली में 89, महाराष्ट्र में 88 और पश्चिम बंगाल में 52 लोगों की मौत हुई।
मंत्रालय ने कहा कि 22 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में संक्रमण से मौत की दर, राष्ट्रीय औसत दर 1.46 प्रतिशत से कम रही। देश में संक्रमण के 4,53,956 मामले उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 93,92,919 हो गई है तथा 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,696 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार प्रतिदिन सामने आ रहे कुल मामलों के 70.43 प्रतिशत मामले आठ राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों केरल,महाराष्ट्र,दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ से हैं। केरल में 6,250 ,महाराष्ट्र में 5,965 और दिल्ली में संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए हैं।
बढ़े मामले
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर करीब 94 लाख हो गए हैं, जिनमें से 88 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और सुधरकर 93.71 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 93,92,919 हो गई है तथा 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,696 हो गई है।

First Published : November 29, 2020 | 11:37 PM IST