रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) ‘बीए3’ से घटाकर ‘बी1’ कर दी है। कोविड-19 मामलों में तेजी के बाद यात्रियों की संख्या में कमी और हवाई अड्डा राजस्व पर विपरीत दबाव को ध्यान में रखकर यह रेटिंग घटाई गई है।
सीनियर सिक्योर्ड रेटिंग ‘बीए 3’ से घटाकर ‘बी1’ की गई थी। साथ ही, मूडीज ने क्लिफ्टन लिमिटेड की सीनियर सिक्योर्ड बॉन्ड रेटिंग भी ‘बीए 3’ से घटाकर ‘बी1’ कर दी। रेटिंग पर परिदृश्य नकारात्मक है।
मूडीज ने एक बयान में कहा है कि राजस्व में कमी से अतिरिक्त कर्ज को बढ़ावा मिलेगा। हवाई अड्डे के विस्तार को पूरा करने के लिए इस कर्ज की जरूरत है। इससे डायल को वित्तीय मोर्चे पर सुधार दर्ज करने में लंबा वक्त लगेगा।
नकारात्मक नजरिया अगले 12-18 महीनों के दौरान दबाव के जोखिम पर केंद्रित है। भारत में विमान यात्रियों की संख्या में सुधार को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है। मूडीज ने कहा है कि यह अनिश्चितता तब तक बनी रहेगी, जब तक कि यात्रा पर प्रतिबंध नहीं हटा लिए जाते और सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण की राह में सफलता नहीं मिल जाती।