facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी

भाजपा में भाई-भतीजावाद के लिए जगह नहीं : मोदी

Last Updated- December 11, 2022 | 9:23 PM IST

खराब मौसम का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होने वाली पहली चुनावी रैली रद्द कर दी गई। रैली को मोदी ने वर्चुअल तरीके से संबोधित किया।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की शुरुआत के बाद पश्चिमी जिले बिजनौर में प्रधानमंत्री की पहली रैली सोमवार को रखी गई थी। प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिम की 58 सीट पर मतदान होना है। चुनाव प्रचार मंगलवार शाम से बंद हो जाएगा।
पश्चिम में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन कड़ी चुनौती पेश कर रहा है। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने के बाद एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब है। उन्होंने बिजनौर के मौसम से जुड़ी गूगल रिपोर्ट का हवाला भी दिया है, जिसमें धूप खिली होने और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की बात कही गई है।
रैली रद्द होने के बाद मोदी ने बिजनौर में जुटी जनता को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने दुष्यंत कुमार के एक शेर यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ है, से अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि 2017 में पहले यूपी में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के पास ठहरा हुआ था। इन लोगों को प्रगति की प्यास से, गरीबी से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं है। जब पीएम आवास योजना में घर मिलता है तो जाति-धर्म, क्षेत्र नहीं देखा जाता। मोदी ने कहा कि जब गैस का कनेक्शन मिलता है तो माताओं-बहिनों की जाति नहीं पूछी जाती। हमारी सरकार में जब राशन मिलता है तो किसी की बिरादरी नहीं पूछी जाती।
मोदी ने कहा कि योगी सरकार का प्रयास रहा है विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा में कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है। इस इलाके को गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में सौगात मिलने जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिजनौर में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से चल रहा है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनौर की तस्वीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। बीते पांच सालों में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है। पीएम सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की मदद हो, किसान भाइयों की फसल का बीमा हो हमारी सरकार ने सीधे बैंक खातों में उपलब्ध कराया है।

First Published - February 7, 2022 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट