facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

Modi Cabinet 3.0: पीएम मोदी ने एक बार फिर नितिन गडकरी को बनाया सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री!

Modi Cabinet 3.0: गडकरी भाजपा पार्टी के अहम सदस्य हैं और संसद में नागपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Last Updated- June 10, 2024 | 7:31 PM IST
नितिन गडकरी ने बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने का अनुरोध किया Nitin Gadkari requested to remove GST on insurance premium

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को मंत्रालयों की जिम्मेदारी देने के दौरान नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार सौंपा। मोदी रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस दौरान उन्होंने गडकरी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया। गडकरी भाजपा पार्टी के अहम सदस्य हैं और संसद में नागपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड से अजय टम्टा और दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा ​​को मंत्रालय में जूनियर मंत्री बनाया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर से 67 वर्षीय नेता नितिन गडकरी लंबे समय से सड़क और रेलवे मंत्री हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकारों में मंत्री रह चुके हैं। गडकरी भारत के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने पिछले 10 सालों में 90,000 किलोमीटर से ज़्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग और 30,000 किलोमीटर नई सड़कें बनवाई हैं, जिससे यात्रा आसान हुई है। इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में गडकरी ने कहा था कि वे लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे कड़ी मेहनत करके समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहते हैं, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो।

गडकरी भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से उनका गहरा नाता है। वे आरएसएस से बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं। वे नागपुर की लोकसभा सीट से लगातार तीन बार जीते हैं, जहां आरएसएस का मुख्यालय है। इससे पता चलता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं।

First Published - June 10, 2024 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट