उत्तराखंड में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग को जोडऩे वाली प्रमुख रेल परियोजना पैकेज में लार्सन ऐंड टुब्रो सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है।
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हाल ही में संपन्न वित्तीय बोली में रेलवे विकास निगम (आरवीएनएल) से इसके लिए 3,338 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। सूत्रों ने कहा कि ऋषिकेश से कर्ण प्रयाग के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन बिछाने के पैकेज 4 में एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इस परियोजना में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सुरंग का काम पूरा करना, शाफ्ट और एंसिलरी वक्र्स का निर्माण शामिल है।
इसके लिए हिमालय के भौगोलिक क्षेत्र में सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन लगानी पड़ेगी बोरिंग मशीन 20.807 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदेगी। यह हिमालय क्षेत्र की किसी परियोजना में सबसे लंबी सुरंग होगी।
इस परियोजना का मकसद धार्मिक यात्रा करने वालों का रास्ता आसान करना, नए व्यापार केंद्र को जोडऩा, पिछड़े इलाकों का विकास और उस इलाके में रह रहे लोगों को सुविधाएं प्रदान करना है।
यह रेलवे लाइन हिमालय के दुर्गम इलाके में बनेगी, जो हिमालय की जटिल भौगोलिक स्थितियों से होकर गुजरेगी। कंपनी पहले ही आरवीएनएल के ऋषिकेष कर्ण प्रयाग टनल 2 पैकेज पर निर्माण कार्य में लगी है, जिसमें सुरंगें, पुल व फॉर्मेशन कार्य शामिल हैं।
हाल ही में कंपनी के इंजीनियरिंग डिवीजन को हिंदुस्तान पेट्रोलियम जेवी से 2 ऑर्डर मिले थे, जो कुल 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं।
माल ढुलाई बढ़ाने के लिए आया पोर्टल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के माल ढुलाई कारोबार को बढ़ावा देने और इसे विकसित करने के लिए मंगलवार को एक विशेष पोर्टल पेश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे का मालवहन कारोबार विकास पोर्टल सभी ग्राहकों की हर जरूरतों के लिये एक ही स्थान पर समाधान उपलब्ध कराने का काम करेगा।
गोयल ने कहा, ‘एक मानक बदलाव के रूप में अपनी तरह का यह पहला पोर्टल सुनिश्चित करेगा कि सारा परिचालन उपभोक्ता केंद्रित रहे, रसद सेवा प्रदाताओं की लागत कम करे, आपूर्ति करने वालों के लिए ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा दे और माल की ढुलाई की प्रक्रिया को सरल बनाए। यह पोर्टल रेलवे के साथ व्यापार करना सुगम बनाने की दिशा में स्थिति को पूरी तरह से बदलने वाला साबित होगा।’ गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2020 में लगातार सर्वाधिक माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया। भाषा