facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए पत्र

Last Updated- December 11, 2022 | 11:21 PM IST

कृषि कानूनों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के एक सदस्य और शेतकरी संगठन के वरिष्ठ नेता अनिल घनवट ने धमकी दी है कि वह अगले कुछ महीनों में एक लाख किसानों को दिल्ली में लामबंद करेंगे, जो तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले के बाद भी आवश्यक कृषि सुधारों की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक बयान में कहा कि दुनिया भर में भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय किसान संगठनों के द्वारा 26 नवंबर को एकजुटता दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने की योजना है। इसमें लंदन के भारतीय दूतावास में विरोध प्रदर्शन, कनाडा और वैंकुअर में विरोध स्वरूप बाहर सोने की योजना है। इसके अलावा पेरिस, कैलिफॉर्निया, सैन जोस, वियना और फ्रांस में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
इस मंगलवार को देश के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर तीन कृषि कानूनों पर रिपोर्ट को जल्द से जल्द सार्वजनिक करने पर विचार करने या समिति को ऐसा करने के लिए अधिकृत करने का आग्रह किया। घनवट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी बनाने और एमएसपी पर सभी कृषि फसलों की खरीद सुनिश्चित करने की किसानों की मांग ‘असंभव है और लागू करने योग्य नहीं है।’ मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण को 23 नवंबर को लिखे पत्र में घनवट ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के सरकार के फैसले के बाद समिति की रिपोर्ट ‘अब प्रासंगिक नहीं रह गई है’ लेकिन सिफारिशें व्यापक जनहित की हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्त्वपूर्ण है कि खास कानून अब नहीं रहेंगे लेकिन तीनों कृषि कानूनों में परिलक्षित ‘सुधार’ की राह ‘कमजोर’ नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट एक शैक्षिक भूमिका भी निभा सकती है और कई किसानों की गलतफहमी को कम कर सकती है, जो मेरी राय में, कुछ नेताओं द्वारा गुमराह किए गए हैं।’
तीन सदस्यीय समिति ने 19 मार्च को शीर्ष अदालत को रिपोर्ट सौंप दी थी लेकिन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। घनवट ने प्रधान न्यायाधीश से एक सितंबर को लिखे पत्र में समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि इसकी ‘सिफारिशें किसानों के आंदोलन को हल करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।’  
घनवट ने नए पत्र में कहा है कि तीन कृषि कानूनों को विरोध करने वाले किसानों ने ‘सैद्धांतिक रूप से’ स्वीकार कर लिया था, लेकिन पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया था क्योंकि सरकार की नीति प्रक्रिया ‘परामर्श’ करने की नहीं थी। उन्होंने प्रधान न्यायाधीश से केंद्र को विकसित देशों में पालन की जाने वाली एक अनुकरणीय और मजबूत नीति प्रक्रिया विकसित करने और लागू करने का निर्देश देने पर विचार करने का अनुरोध किया।
घनवट ने नए कृषि कानून बनाने के लिए एक श्वेत पत्र तैयार करने को लेकर एक समिति गठित करने का भी सुझाव दिया। इस मुद्दे पर घनवट ने संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान स्थिति उत्पन्न नहीं होती अगर उच्चतम न्यायालय ने रिपोर्ट जमा करने के कुछ दिनों के भीतर ही इसे सार्वजनिक कर दिया होता। उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट सौंपे आठ माह से अधिक समय हो गया है। अब कानून निरस्त होने जा रहे हैं, कम से कम रिपोर्ट जनता को उपलब्ध कराई जाए ताकि लोगों को सिफारिशों का पता चले।’ उन्होंने कहा, ‘हम सुधार चाहते हैं। मैं देश भर में यात्रा करने जा रहा हूं और किसानों को कृषि क्षेत्र में सुधारों के लाभ के बारे में समझाऊंगा और अगले कुछ महीनों में एक लाख किसानों को कृषि सुधारों की मांग के लिए दिल्ली लाऊंगा।’  
एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की किसानों की मांग का विरोध करने पर घनवट ने कहा कि वह एमएसपी व्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसे सीमित तरीके से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया, ‘सभी कृषि फसलों की खरीद के लिए सरकार को धन कहां से मिलेगा? अगर वह सारी फसल खरीद भी ले तो उन फसलों का भंडारण और निपटान कैसे होगा?’
घनवट ने कहा, ‘यह असंभव है और लागू करने योग्य नहीं है। सरकार का सारा राजस्व एमएसपी पर खर्च नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसा किया जाता है तो सरकार के पास अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए धन नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान कृषि क्षेत्र को खोलना और किसानों को विपणन की आजादी देना है।               

First Published - November 23, 2021 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट